विपक्ष के भारी हंगामे से दोनों सदन स्थगित
विपक्ष के भारी हंगामे से दोनों सदन स्थगितSocial Media

लोकसभा-राज्‍यसभा में GST और महंगाई पर विपक्ष के जबरदस्त हंगामे से दोनों सदन स्थगित

मानसून सत्र के दूसरे दिन GST और महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया, जिससे लोकसभा और राज्‍यसभा दोनों सदनों को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
Published on

दिल्‍ली, भारत। संसद का मानसून सत्र कल 18 जुलाई से शुरूआत हो चुका है, यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। आज मंगलवार को मानसून सत्र का दूसरा दिन है। इस दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 24 अहम विधेयक सदन में पेश करेगी।

लोकसभा और राज्‍यसभ में भारी हंगामा :

संसद में मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष की मुख्‍य पार्टियों ने महंगाई के मुद्दे के खिलाफ जोरदार आवाज उठाते हुए लोकसभा और राज्‍यसभ में जबरदस्त हंगामा किया। सत्र के दूसरे दिन जैसे ही लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने महंगाई के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके चलते दोनों सदनों को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

तो वहीं, संसद के मानसून सत्र को लेकर केंद्र की मोदी सरकार अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शीर्ष मंत्रियों संग चल रहे मानसून सत्र के लिए सरकार की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।

कौन-कौन से है अहम विधेयक :

दरअसल, सदन में पेश होने वाले विधेयकों में छावनी बिल, बहु-राज्य सहकारी समिति विधेयक, उद्यमों और सेवा केंद्रों के विकास संबंधी विधेयक, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के लिए अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की सूची को संशोधित करने के लिए संविधान संशोधन के दो अलग-अलग विधेयक शामिल हैं।

बता दें कि, आज लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष पार्टियों की ओर से संसद के बाहर प्रदर्शन किया गया, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए।

विपक्ष के भारी हंगामे से दोनों सदन स्थगित
राहुल गांधी का 'भाजपा निर्मित' कमरतोड़ महंगाई पर विपक्ष सांसदों संग विरोध-प्रदर्शन

इसके अलावा मानसून सत्र के पहले दिन भी विपक्षी दल ने दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा कर जीएसटी दरों में बढ़ोत्तरी और अग्निपथ योजना समेत कई मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए विपक्षी दलों द्वारा इन मुद्दों पर चर्चा की मांग जा रही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com