हाइलाइट्स :
16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल।
लोकसभा के साथ कुछ राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान।
Lok Sabha Elections Date : नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को आगामी 18वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होंगे। दूसरे चरण में 29 अप्रैल को ,तीसरे चरण में 7 मई को ,चौथे चरण में 13 मई को, पांचवे चरण में 20 मई को, छठवें चरण में 25 मई को और सातवें चरण में 1 जून को मतदान होंगे। वहीं वोटों की गिनती 4 जून को जायेगी। 16 जून को वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 2100 ओब्जेर्वेर्स को तैनात होंगे, जो चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।
लोकसभा चुनाव के साथ- साथ निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। ओडिशा में 13 मई को, आंध्रप्रदेश में 13 मई को, सिक्किम में 19 अप्रैल को और अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। 18वीं लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ मतदाताओं, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारियों और 10.5 लाख मतदान केंद्रों के साथ 55 लाख से अधिक ईवीएम तैनात की व्यवस्था की जाएंगी।
लोकसभा आम चुनाव 2024 - चरण 1
चरण 1 - राज्य और केंद्र शासित प्रदेश - 21, पोलिंग स्टेशन - 102
(अनुसूची 1ए)
प्रेस नोट की घोषणा एवं जारी - 16 मार्च 2024 (शनिवार)
राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि - 20 मार्च 2024 (बुधवार)
नामांकन करने की अंतिम तिथि - 27 मार्च 2024 (बुधवार)
नामांकन की जांच की तिथि - 28 मार्च 2024 (गुरुवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि - 30 मार्च 2024 (शनिवार)
अनुसूची 1बी (केवल बिहार)
प्रेस नोट की घोषणा एवं जारी - 16 मार्च 2024 (शनिवार)
राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि - 20 मार्च 2024 (बुधवार)
नामांकन करने की अंतिम तिथि - 28 मार्च 2024 (बुधवार)
नामांकन की जांच की तिथि - 30 मार्च 2024 (गुरुवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि - 2 अप्रैल 2024
मतदान की तिथि - 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)
मतगणना की तिथि- 04 जून 2024 (मंगलवार)
जिस तारीख से पहले चुनाव पूरा हो जाएगा - 06 जून 2024 (गुरुवार)
लोकसभा आम चुनाव 2024 - चरण 2
राज्य/केंद्र शासित प्रदेश - 13, पोलिंग स्टेशन - 89
प्रेस नोट की घोषणा एवं जारी - 16 मार्च 2024 (शनिवार)
राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि - 28 मार्च 2024 (गुरुवार)
नामांकन करने की अंतिम तिथि - 4 अप्रैल 2024 (गुरुवार)
नामांकन की जांच की तिथि - 5 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि - 8 अप्रैल 2024 (सोमवार)
लोकसभा आम चुनाव 2024 - चरण 3
चरण 3 - राज्य/केंद्र शासित प्रदेश - 12, पोलिंग स्टेशन - 94
प्रेस नोट की घोषणा एवं जारी - 16 मार्च 2024
राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि - 12 अप्रैल 2024
नामांकन करने की अंतिम तिथि - 19 अप्रैल 2024
नामांकन की जांच की तिथि - 20 अप्रैल 2024
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि - 22 अप्रैल 2024
मतदान की तिथि - 7 मई 2024
मतगणना की तिथि- 4 जून 2024
जिस तारीख से पहले चुनाव पूरा हो जाएगा - 6 जून 2024
लोकसभा आम चुनाव 2024 - चरण 4
चरण 4 - राज्य/केंद्र शासित प्रदेश - 10, पोलिंग स्टेशन - 96
प्रेस नोट की घोषणा एवं जारी - 16 मार्च 2024
राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि - 18 अप्रैल 2024
नामांकन करने की अंतिम तिथि - 25 अप्रैल 2024
नामांकन की जांच की तिथि - 26 अप्रैल 2024
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि - 29 अप्रैल 2024
मतदान की तिथि - 13 मई 2024
मतगणना की तिथि- 4 जून 2024
जिस तारीख से पहले चुनाव पूरा हो जाएगा - 6 जून 2024
लोकसभा आम चुनाव 2024 - चरण 5
चरण 5 - राज्य/केंद्र शासित प्रदेश - 8, पोलिंग स्टेशन - 49
प्रेस नोट की घोषणा एवं जारी - 16 मार्च 2024
राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि - 26 अप्रैल 2024
नामांकन करने की अंतिम तिथि - 3 मई 2024
नामांकन की जांच की तिथि - 4 मई 2024
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि - 6 मई 2024
मतदान की तिथि - 20 मई 2024
मतगणना की तिथि- 4 जून 2024
जिस तारीख से पहले चुनाव पूरा हो जाएगा - 6 जून 2024
लोकसभा आम चुनाव 2024 - चरण 6
चरण 6 - राज्य/केंद्र शासित प्रदेश - 7, पोलिंग स्टेशन - 57
प्रेस नोट की घोषणा एवं जारी - 16 मार्च 2024
राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि - 29 अप्रैल 2024
नामांकन करने की अंतिम तिथि - 6 मई 2024
नामांकन की जांच की तिथि - 7 मई 2024
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि - 9 मई 2024
मतदान की तिथि - 25 मई 2024
मतगणना की तिथि- 4 जून 2024
जिस तारीख से पहले चुनाव पूरा हो जाएगा - 6 जून 2024
लोकसभा आम चुनाव 2024 - चरण 7
चरण 7 - राज्य/केंद्र शासित प्रदेश - 8, पोलिंग स्टेशन - 57
प्रेस नोट की घोषणा एवं जारी - 16 मार्च 2024
राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि - 7 मई 2024
नामांकन करने की अंतिम तिथि - 14 मई 2024
नामांकन की जांच की तिथि - 15 मई 2024
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि - 17 मई 2024
मतदान की तिथि - 1 जून 2024
मतगणना की तिथि- 4 जून 2024
जिस तारीख से पहले चुनाव पूरा हो जाएगा - 6 जून 2024
किस राज्य में कितने चरण में लोकसभा आम चुनाव 2024 :
इन राज्यों में एक चरण में होंगे मतदान - अरुणाचल प्रदेश, ए एंड एन द्वीप, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, डीडीएन एंड एच, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब , तेलंगाना, उत्तराखंड।
इन राज्यों में दो चरण में होंगे मतदान - कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा, मणिपुर।
इन राज्यों में तीन चरण में होंगे मतदान - छत्तीसगढ़, असम।
इन राज्यों में चार चरण में होंगे मतदान - ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड।
इन राज्यों में पांच चरण में होंगे मतदान - महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर।
इन राज्यों में सात चरण में होंगे मतदान - उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड।
कुल मतदाता :
देश में 98.8 करोड़ मतदाता।
पुरुष मतदाता - 49.7 करोड़ मतदाता।
महिला मतदाता - 47.1 करोड़ मतदाता।
पहली बार मतदान करने वाले मतदाता - 1.8 करोड़ युवा मतदाता।
दिव्यांगजन मतदाता - 82 लाख मतदाता।
ट्रांसजेंडर मतदाता - 2.2 लाख।
100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 48 हजार मतदाता।
फर्जी खबरों के प्रवर्तकों पर सख्ती
सीईसी कुमार ने कहा, 'आज के डिजिटल युग में गलत सूचना से निपटना जटिल है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ उपाय किए हैं कि गलत सूचना को शुरुआत में ही रोका जाए। हम फर्जी खबरों का खंडन करने में सक्रिय हैं। फर्जी खबरों के प्रवर्तकों से मौजूदा कानूनों के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा। मिथ वार्सिस रिएलिटी कार्यक्रम जल्द ही ECI की वेबसाइट पर लांच किया जाएगा। '
चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं - CEC राजीव कुमार
मसल पावर को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। हर डिस्ट्रिक्ट में निगरानी के लिए अधिकारी तैनात किये जायेंगे। DM, एसएसपी की जिम्मेदारी होगी की वे अपने क्षेत्र में हिंसा को रोकें। चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं होगी। जो भी अधिकारी 3 साल से लगातार एक ही क्षेत्र में हैं उन्हें बदला जाए ऐसी हिदायत दी गई है। किसी भी वालंटियर या संविदा कर्मी की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।
सीईसी राजीव कुमार ने कहा, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में कठिन चुनौतियाँ चार गुना हैं, 4M : बाहुबल (मसल पावर), पैसा (मनी), गलत सूचना (फेक न्यूज़) और एमसीसी उल्लंघन (MCC)।
बाहुबली के आलोकतांत्रिक प्रभाव पर रोक लगाने के लिए इस प्रक्रिया में कई उपाय बताए गए हैं। समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए गए। सीएपीएफ को पर्याप्त रूप से तैनात किया जाएगा और प्रत्येक जिले में एकीकृत नियंत्रण कक्षों द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। निगरानी सुनिश्चित करने के लिए चेक पोस्ट और ड्रोन।
क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले प्रत्याशी
जिस भी प्रत्याशी का क्रिमिनल बैकग्राउंड है उसे अपने बारे में बताना होगा। राजनैतिक पार्टियों को भी बताना होगा कि, उन्होंने कोई साफ़ छवि वाले नेता को प्रत्याशी क्यों नहीं बनाया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।