Kashmir Earthquake : जहां, पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। वहीं, भारत के कुछ राज्य कोरोना के साथ ही भूंकप के झटकों का भी सामना कर रहे हैं। हाल ही में कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस होते रहे हैं। जिससे लोगों की मुश्किलें व डर और अधिक बढ़ रहा था। वहीं, कल कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, यह भूकंप के झटके बहुत हलके थे। ये झटके इतने हलके थे कि, लोगों को इस भूकंप पर संदेह हो रहा था।
कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके :
दरअसल, कश्मीर में मंगलवार देर रात करीबन 9.40 के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के यह झटके काफी हलके बताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, लोग अपने घरों से बाहर तो आगये थे परंतु उन्हें संदेह हो रहा था, कि भूकंप आया भी है या नहीं। बताते चलें, इन भूकंप के झटकों को लेकर संदेह इसलिए जताया जा रहा है क्योंकि, सोशल मीडिया कश्मीर की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें श्रीनगर में रहने वाले स्थानीय लोग घरों से बाहर सड़क पर खड़े हैं। वह सभी कन्फ़्यूज थे कि आखिर हुआ क्या ? परंतु कश्मीर में मंगलवार की रात आए भूकंप की पुष्टि एजेंसी PTI के अधिकारियों ने भी की है।
भूकंप की तीव्रता :
बताते चलें, कश्मीर में मंगलवार रात महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटकों से फ़िलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता श्रीनगर से 11 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 3.6 मापी गयी। इन भूकंप के महसूस किये जाने की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा साझा की गई। बता दें, इससे पहले 11 सितंबर को भी जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
स्थानीय लोगों ने बताया :
खबरों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ कर खड़े हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि, अचानक तेज़ आवाज़ आई जिसके कारण धमाके की भी आशंका हो रही थी। परंतु बाद में समझ आया की यह भूकंप था। इतना ही नहीं वहां के कुछ लोग तो इस भूकंप को रहस्यमय भी बता रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।