Lal Bahadur Shastri Jayanti: देश में कई ऐसे लोग हैं, जो भले ही इस दुनिया में न हो लेकिन जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित किया, उन्हें आज भी पूरा देश याद करता है। अब आज 2 अक्टूबर को देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती है। इस अवसर पर तमाम नेतागण उन्हें विजयघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेता विजयघाट पहुंचे :
लाल बहादुर शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 2 अक्टूबर 1904 को शारदा प्रसाद और रामदुलारी देवी के घर हुआ था और अपनी सादगी के लिए मशहूर शास्त्रीजी को कुशल नेतृत्व और जनकल्याणकारी विचारों के लिए हमेशा याद किया जाता है। इसी तरह आज लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति यह नेता विजयघाट पहुंचे हैं-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी विजयघाट पहुंची और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विजय घाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके अलावा लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर नेताओं ट्वीट के जरिए यह संदेश भी साझा किए-
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। वह देश के एक महान सपूत थे जिन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ देश की सेवा की। उनकी सादगी, आचरण और सत्यनिष्ठा सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
देश के सामर्थ्य को "जय जवान, जय किसान" का अमर मंत्र देने वाले, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर, उनकी सादगी, राष्ट्रनिष्ठा और संकल्प शक्ति को विनम्र नमन करता हूं।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म-जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। शास्त्री जी का सादा जीवन, ईमानदारी और कुशल नेतृत्व हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी हैं।
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री
भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धासुमन। शास्त्री जी ने सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ देशसेवा के व्रत को आजीवन निभाया। उनकी सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति सदैव वंदनीय और अनुकरणीय है।
लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला
भारतीय राजनीति को मानवीय मूल्यों एवं लोकतांत्रिक आदर्शों से अभिसिंचित करने वाले जननायक, ‘जय जवान-जय किसान’ के उद्घोषक, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन। आपका सरल व शुचितापूर्ण आचरण हम सभी को सत्यमार्ग पर चलने का संदेश देता है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सत्य, अहिंसा, स्वच्छता और मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।