हाइलाइट्स :
सिख धर्म के 9वें गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस आज
नेताओं ने तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि
तेग बहादुर की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर जन कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प लें: राष्ट्रपति
Tegh Bahadur Shaheedi Diwas 2023: आज शुक्रवार (24 नवंबर) को धर्म एवं मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सिख धर्म के 9वें गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर देश की राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने उन्हें याद कर विनम्र श्रद्धांजलि देकर नमन किया है। अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध उनका (तेग बहादुर) संघर्ष, उनका साहस एवं सिद्धांतों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। उन्होंने मानव अधिकारों और धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था। आइए, हम सब वीरता और त्याग के प्रतीक गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर जन कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प लें।
सिख धर्म के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी को उनकी शहादत दिवस पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध उनका संघर्ष; उनका साहस एवं सिद्धांतों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय हैं। भारतीय परंपरा में उन्हें 'हिंद दी चादर' कहा जाता है। उनकी शिक्षाएँ हमें सदा प्रेरित करती रहेंगी।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
महान संत, सिख पंथ के नौवें गुरु, धर्म एवं मानवता के रक्षक, 'हिन्द दी चादर' गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! अधर्म, अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध अविराम संघर्ष का प्रतीक, उनका तपस्वी जीवन पूरी मानव सभ्यता के लिए प्रेरणा-पुंज है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रेम, त्याग और बलिदान के सर्वोच्च प्रतीक, हिंद की चादर सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर शत शत नमन।
समाजवादी पार्टी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।