पद्म विभूषण सुषमा स्वराज का जीवन जनसेवा व राष्ट्रोत्थान को रहा समर्पित, पुण्यतिथि पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
हाइलाइट्स :
केंद्रीय मंत्री पद्म विभूषण सुषमा स्वराज की आज 5वीं पुण्यतिथि
सुषमा स्वराज को नेताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि दी
Sushma Swaraj Death Anniversary: ओजस्वी वक्ता, सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म विभूषण सुषमा स्वराज की आज, 6 अगस्त को पुण्यतिथि है। वे एक प्रख्यात भारतीय राजनीतिज्ञ थीं और भारत की पहली महिला विदेश मंत्री रहीं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक प्रमुख नेता के रूप में भी दिलचस्पी पाई थी। ऐसे में सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि के अवसर पर देश के तमाम नेताओं ने उन्हें विनम्र अभिवादन एवं श्रद्धांजलि दी है।
पॉलिटिकल करियर: सुषमा स्वराज ने अपनी पॉलिटिकल करियर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शुरू किया। उन्हें राजनीति में एक युवा नेता के रूप में उभरते हुए देखा गया था। उन्होंने संसद के सदस्य के रूप में 1977 में पहली बार चुनाव लड़ा था। उन्होंने तत्कालीन दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्रीलाल जी मेहता का चुनाव संयोजक बनने का कार्य एवं विभिन्न राजनीतिक पदों पर काम किया और बहुत सारे मंत्रालयों में भी योगदान दिया।
सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर नेताओं के ट्वीट संदेश :
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- विनम्र स्वभाव एवं सरलता की प्रतिमूर्ति 'पद्म विभूषण' सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूँ। सुषमा जी का जीवन जनसेवा व राष्ट्रोत्थान को समर्पित रहा। प्रखर वक्ता व विभिन्न भूमिकाओं में निर्वहन की गई कर्तव्यनिष्ठा के लिए वे सदैव हम सभी की प्रेरणा हैं।
ओजस्वी नेत्री और प्रखर वक्ता स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूँ। समकालीन भारतीय राजनीति में सुषमा जी संवेदनशीलता की प्रतिमूर्ति थीं। आम जनता से उनका जुड़ाव और जनसेवा के लिए उनकी तत्परता युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श मिसाल है जो सदैव प्रेरणा देती रहेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
प्रखर वक्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, 'पद्म विभूषण' सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! देश सेवा में उनका योगदान अनुकरणीय है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सौम्यता व सादगी की प्रतिमूर्ति, राजनीति में महिला सशक्तिकरण की प्रतीक, ओजस्वी वक्ता, पद्म विभूषण से अलंकृत पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। राष्ट्रोत्थान के प्रति समर्पित रहा आपका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्तंभ है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
एक कर्तव्यनिष्ठ और जननेता के रूप में सुषमा स्वराज जी ने अपना संपूर्ण जीवन सर्वसमाज के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। सादगी, सौम्यता एवं सरलता की धनी सुषमा दीदी के स्मृति दिवस पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।