प्रणब मुखर्जी को याद कर नेताओं ने किया नमन
प्रणब मुखर्जी को याद कर नेताओं ने किया नमनSyed Dabeer Hussain - RE

Pranab Mukherjee's Birth Anniversary: प्रणब मुखर्जी को याद कर नेताओं ने किया नमन

Pranab Mukherjee's Birth Anniversary: देश-समाज की सेवा में सदैव समर्पित रहे 'प्रणब मुखर्जी' की आज जयंती है। इस अवसर पर देश के कई नेताओं ने उन्हें याद कर नमन किया है।
Published on

Pranab Mukherjee's Birth Anniversary: विद्वता, सादगी और कर्मठता के प्रतीक देश के 13वें राष्ट्रपति, "भारत रत्न" से अलंकृत, देश-समाज की सेवा में सदैव समर्पित रहे, राजनीतिक सुचिता के प्रबल पक्षधर, सुविख्यात अर्थशास्त्री 'प्रणब मुखर्जी' की आज 11 दिसंबर को जयंती है। इस अवसर पर देश के कई नेताओं ने उन्हें याद कर नमन किया है।

राष्ट्रपति रामनाथ ने मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि :

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्‍तराखंड के राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपराष्‍ट्रपति ने मुखर्जी को किया प्रणाम :

भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उनकी स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं। प्रणब जी आधुनिक भारत के सम्मानित राजनेता थे जिन्होंने अपने यशस्वी सार्वजनिक जीवन में अनेक संवैधानिक और प्रशासनिक दायित्वों का मर्यादापूर्वक निर्वहन किया।

उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू

राज्‍यों के CM ने दी प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि :

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, सरल व सहज राजनेता, शुचिता एवं कर्मठता के प्रतीक, 'भारत रत्न' प्रणब मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किए जाएगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

देश के पूर्व राष्ट्रपति "भारत रत्न" प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर शत-शत नमन।

झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन

भूतपूर्व राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ स्व. श्री प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ। स्व. श्री मुखर्जी ने अनेक महत्त्वपूर्ण राजनीतिक पदों पर रहकर देश के विकास में जो अविस्मरणीय योगदान दिया, वो हम सभी के लिए अनुकरणीय है।

सचिन पायलेट

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न स्व. श्री प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन...

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

भारत के पूर्व राष्ट्रपति "भारत रत्न" स्व. प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com