अमर सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली, भारत। मां भारती के अमर सपूत, जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 23 जून को पुण्यतिथि है। इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
PM मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आज बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि, ''देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘‘अद्वितीय प्रयासों’’ के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है।"
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत की एकता को और अधिक मजबूत करने तथा आगे बढ़ाने की दिशा में उनके अद्वितीय प्रयासों के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है। उन्होंने भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत की और एक मजबूत तथा समृद्ध राष्ट्र का सपना देखा। हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जेपी नड्डा ने अर्पित की श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि :
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने भाजपा कार्यालय पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनको पुष्पांजलि अर्पित की और कहा, "आज हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही दे सकते हैं कि हम उनके बताए रास्ते पर चलें। देश को मजबूत रखें और देश की मजबूती के लिए हम सब काम करें।"
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जीवन राष्ट्र एकता,सांस्कृतिक समर्पण, शिक्षा व विकास के नवीन विचारों का अद्भुत संगम था। बंगाल की रक्षा हेतु संघर्ष व कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए हर भारतवासी ऋणी है। उनके बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिशः नमन।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
माँ भारती के अमर सपूत, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी। डॉ. मुखर्जी जी ने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रीय एकता-अखंडता हेतु समर्पित रहा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष और हमारे प्रेरणा स्रोत, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उनके राष्ट्रवाद से ओतप्रोत विचार और राष्ट्र की एकजुटता के लिए किया गया उनका योगदान और बलिदान हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें कोलकाता में श्रद्धांजलि दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।