Indira Gandhi Death Anniversary: मज़बूत राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाने वाली महिला को नेताओं ने किया नमन
Indira Gandhi Death Anniversary: आयरन लेडी के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर, भारत को एक सशक्त और मज़बूत राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाने वाली विश्व विख्यात देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 38वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश के तमाम नेताओं ने उन्हें याद कर नमन किया और श्रद्धांजलि दी है।
राहुल गांधी ने इस अंदाज में अपनी दादी को याद किया :
‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर इस अंदाज में अपनी दादी को याद किया और ट्वीट में लिखा- दादी, आपका प्यार और संस्कार दोनों दिल में ले कर चल रहा हूं। जिस भारत के लिए आपने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, उसे बिखरने नहीं दूंगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा- भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनके बलिदान दिवस पर मेरा नमन। कृषि हो, अर्थव्यवस्था हो या फिर सैन्य बल, भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने में इंदिरा जी का योगदान अतुलनीय है।
सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, अद्वितीय कार्यशैली एवं दूरदर्शिता से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।
सचिन पायलट
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। देश की एकता और अखंडता बरकरार रखने में इंदिरा गांधी जी का अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने इस महान उद्देश्य के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो या पाकिस्तान के दो टुकड़े करना, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने भारत को विकासशील व साहसिक नेतृत्व दिया साहस,दृढ़ निश्चयता,निडरता व दूरदर्शिता से परिपूर्ण, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला
देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाली लौह व्यक्तित्व, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर हम सब उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नेतृत्व करके देश को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर प्रतिष्ठा दिलाई।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।