Eid al-Adha 2022: बकरीद पर मस्जिदों में नमाज अदा करने उमड़े लोग-PM समेत नेताओं ने दी मुबारकबाद

Eid al-Adha 2022 : ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर नमाज अदा करने लोगों की भीड़ उमड़ी इस दौरान प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने ट्वीट के जरिए दिली मुबारकबाद दी...
Eid al-Adha 2022
Eid al-Adha 2022Social Media
Published on
Updated on
2 min read

Eid al-Adha 2022 : एकता की मिसाल, त्याग, समर्पण, बलिदान और इंसानियत का त्यौहार ईद उल-अजहा खुशी और शांति का अवसर है और आज 10 जुलाई को ईद-उल-अजहा (बकरीद) है, जिसे 'बलिदान का त्यौहार' भी कहा जाता है। इस मौके पर मुस्लिमों की आज सुबह से नमाज अदा करने के लिए दिल्ली की जामा मस्जिद समेत कई मस्जिदों में भीड़ उमड़ी हुई है। तो वही मुस्लिम लोगों के लिए तमाम नेताओं का मुबारकबाद संदेश भी आया है

PM मोदी ने दी ईद की बधाई :

ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए मुस्लिम लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ईद मुबारक! ईद-उल-अधा की बधाई। यह त्यौहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे।

ईद-उल-अज़हा के अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद। ईद-उल-अज़हा का त्‍यौहार बलिदान और मानव सेवा का प्रतीक है। आइए, इस अवसर पर मानव जाति की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने और देश की खुशहाली तथा समग्र विकास के लिए काम करने का संकल्‍प लें।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

ईद-उल-अजहा के अवसर पर बधाई। आशा है कि यह दिन चारों ओर सुख-समृद्धि लेकर आए। सभी स्वस्थ रहें और सद्भाव से रहें। ईद मुबारक!

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

ईद-उल-अजाह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस त्योहार की सौहार्दपूर्ण भावना राष्ट्र में शांति और समृद्धि लाए और हमारी एकता और भाईचारे को मजबूत करे।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

राज्यों के मुख्यमंत्री ने दी ईद की मुबारकबाद :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट के जरिए ईद के मौके पर मुबारकबाद संदेश साझा किया उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- सभी देशवासियों को ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारक़बाद। आप सभी स्वस्थ रहें, खुश रहें और ये त्योहार आप सभी के जीवन में ख़ूब तरक़्क़ी लेकर आए।

ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। ईद-उल-अजहा का त्यौहार असीम आस्था का त्यौहार है। खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना इस त्यौहार का आदर्श है। इस त्यौहार को आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

ईद-उल-अजहा के मौके पर मुबारकबाद। ईद-उल-अजहा का त्यौहार हमें भाईचारे के साथ रहने, एक-दूसरे के जज्बात की कद्र करने, आपस में हमदर्दी रखने और सच्चाई की राह पर चलते हुए अपने देश के लिए हर कुर्बानी देने की सीख देता है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com