पुलवामा आतंकी हमले को 4 साल पूरे
पुलवामा आतंकी हमले को 4 साल पूरेSocial Media

पुलवामा आतंकी हमले को 4 साल हुए पूरे- प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को PM समेत नेताओं ने किया याद

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर सपूतों को प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने याद कर नमन किया।
Published on

दिल्ली, भारत। पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज (14 फरवरी, 2023) 4 साल पूरे हो गए हैं, आज ही के दिन पुलवामा हमला भारत के कश्मीर में हुआ था, तभी से यह दिन काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस हमले को जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के कुछ सदस्यों ने केंद्रीय पुलिस बल के कर्मियों पर किया था, जिसमें कम से कम 40 कर्मचारी मारे गए थे। ऐसे में पुलवामा में हुए आतंकी हमले की चौथी बरसी पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर सपूतों को याद कर देश कोटि-कोटि नमन कर रहा है।

सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे :

पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अंदाज में अमर शहीदों को याद किया और ट्वीट में लिखा- पुलवामा में आज ही के दिन हमने हमारे वीर को खो दिया। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।

नम आंखों के साथ आज हम भारत माता के उन वीर सपूतों का भावपूर्ण स्मरण करते हैं, जिन्होंने पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में सर्वोच्च बलिदान दिया। कृतज्ञ राष्ट्र उनकी सेवाओं को सदैव ऋणी रहेगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपना बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। यह देश वीरगति को प्राप्त हुए इन जवानों के साहस और बलिदान को नमन करता है। उनके परिवारों के साथ पूरा देश मज़बूती के साथ खड़ा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों की अमर शहादत को कोटि-कोटि नमन। हम सभी देशवासी अपने वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान के सदैव ऋणी रहेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

पुलवामा आंतकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन। आपके द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान सदैव हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। विनम्र श्रद्धांजलि।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

कायराना पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! अमर जवानों का बलिदान राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च प्रतिमान है। जय हिंद!

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि। इस सर्वोच्च बलिदान के लिए हम सब सदैव उनके ऋणी रहेंगे। जय हिन्द। जय भारत।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com