अष्टभुजाधारी माता कूष्मांडा से PM समेत नेताओं ने की यह कामना
अष्टभुजाधारी माता कूष्मांडा से PM समेत नेताओं ने की यह कामनाRaj Express

नवरात्रि महापर्व के चौथे दिन अष्टभुजाधारी माता कूष्मांडा से PM समेत नेताओं ने की यह कामना

नवरात्रि महापर्व पर माँ दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप माँ कूष्माण्डा की उपासना का दिन है। ऐसे में प्रधानमंत्री समेत इन नेताओं ने मां कूष्‍मांडा से यह कामना की और अपना संदेश जारी किया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज माँ दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप माँ कूष्माण्डा की उपासना का दिन

  • प्रधानमंत्री ने देवी माता से अपने सभी परिवारजनों के कल्याण की कामना की

  • माँ सभी का कल्याण करें, यह प्रार्थना करता हूँ। जय माता दी: जेपी नड्डा

Navratri 2023: नवरात्रि के पर्व पर नौ दिनों तक माता की उपासना होती है। आज बुधवार को माँ दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप अष्टभुजाधारी माँ कूष्माण्डा की उपासना का दिन है, जिन्‍हें सूर्य के समान तेजस्वी माना गया है। जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था, तब इन्हीं देवी ने ब्रह्मांड की रचना की थी। ऐसे में आज प्रधानमंत्री समेत इन नेताओं ने मां कूष्‍मांडा से यह कामना की और अपना संदेश जारी किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के महापर्व पर आज चौथे दिन माता कूष्‍मांडा यह कामना की हैै उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, नवरात्रि का चौथा दिन मां कूष्मांडा की उपासना का पावन दिन है। देवी माता से अपने सभी परिवारजनों के कल्याण की कामना करता हूं।

माँ सभी का कल्याण करें :

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट में लिखा- वन्दे वांछित कामार्थे चन्द्रार्धकृतशेखराम्। सिंहरूढ़ा अष्टभुजा कूष्माण्डा यशस्विनीम्॥ नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर माँ कूष्मांडा की उपासना में संकल्पित सभी भक्त जनों को जगत जननी का दिव्य आशीष प्राप्त हो। इस अवसर पर माँ सभी का कल्याण करें, यह प्रार्थना करता हूँ। जय माता दी!

सुरासम्पूर्णकलशं रूधिराप्लुतमेव च। दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तुमे।। दुर्गा माँ की उपासना के चतुर्थ नवरात्रि पर शक्ति स्वरूपा माँ कूष्माण्डा देवी के चरणों में सादर वन्दन। माँ की स्तुति सब भक्तों को दीर्घायु, यश, बल और आरोग्यता प्रदान करे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

या देवी सर्वभूतेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ आदिशक्ति माँ भगवती के चतुर्थ स्वरूप माँ कूष्माण्डा की आराधना संकल्प से सिद्धि और परम पद की ओर ले जाती है। उनकी भक्ति से यश, समृद्धि, अरोग्यता और आयुष्मान का आशीर्वाद मिलता है। प्रदेश वासियों, श्रद्धालुओं एवं भक्तों के जीवन में यह दिन असीम शुभता लाए, यही प्रार्थना है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com