दुनिया के सबसे बड़े सीमा रक्षक बल को नेताओं ने किया नमन
दुनिया के सबसे बड़े सीमा रक्षक बल को नेताओं ने किया नमनSocial Media

BSF Raising Day 2022: दुनिया के सबसे बड़े सीमा रक्षक बल को नेताओं ने किया नमन

BSF Raising Day 2022: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के स्थापना दिवस के मौके पर PM मोदी समेत कई नेताओं ने प्रमुख सुरक्षा बल के कर्मियों को बधाई दी और उनके शौर्य की सराहना कर ट्वीट जारी किया।
Published on

BSF Raising Day 2022: सीमा सुरक्षा बल (BSF) दुनिया का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है, जिसका गठन आज (1 दिसंबर) के दिन सन् 1965 में हुआ था। BSF आज अपना 58वां स्थापना दिवस मना रहा है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, समेत तमाम नेताओं ने बीएसएफ के जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा के लिए नमन किया एवं BSF के स्थापना दिवस की बधाई दी है।

PM ने सुरक्षा बल के कर्मियों की सराहना की :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के स्थापना दिवस के मौके पर प्रमुख सुरक्षा बल के कर्मियों को बधाई दी और उनके शौर्य की सराहना करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई। यह एक ऐसा सुरक्षा बल है, जिसका भारत की रक्षा करने और पूरी लगन के साथ हमारे राष्ट्र की सेवा करने का उत्कृष्ट इतिहास रहा है। मैं प्राकृतिक आपदाओं जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के दौरान बीएसएफ द्वारा किए जाने नेक कार्यों के लिए भी उसकी सराहना करता हूं।

तो वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, ''भारतीय सीमाओं को अभेद्य बनाए रखने से लेकर अनेकों विषम परिस्थितियों में अपने शौर्य और पराक्रम से देश की रक्षा करने वाले बीएसएफ के सभी वीरों को 58वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। हमारे सीमा प्रहरियों की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा हर भारतीय को गौरवान्वित एवं प्रेरित करती है।''

"जीवन पर्यंत कर्तव्य" के ध्येय के साथ राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा को समर्पित सजग प्रहरियों को BSF के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति तथा दुनिया के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बल के वीर जवानों की देश सेवा और समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

BSF के स्थापना दिवस पर बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं। बीएसएफ हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहा है और अत्यंत वीरता और प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा कर रहा है।

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत

भारत की सीमाओं के सजग पहरेदार, कर्मठता, निर्भीकता व कर्तव्यपरायणता के पर्याय, हमारे सीमा सुरक्षा बल के सभी वीर कार्मिकों एवं उनके परिजनों को BSF के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आप हमारे सुरक्षा कवच हैं। आपकी अटूट कर्तव्यनिष्ठा पर हम सभी को गर्व है। जय हिंद!

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com