PM मोदी व CM ठाकुर ने किया मुआवजे का  ऐलान
PM मोदी व CM ठाकुर ने किया मुआवजे का ऐलानSocial Media

कुल्लू में दिल दहलाने वाले हादसे पर PM मोदी व CM ठाकुर ने किया मुआवजे का ऐलान

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू बस दुर्घटना पर कई नेताओं ने दुख जताया और मृतकों के परिजनों एवं घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है।
Published on

हिमाचल प्रदेश, भारत। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आज सुबह भयानक बस हादसा हो गया। यहां कुल्लू जिले के नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज घाटी के जांगला इलाके में एक निजी बस के चट्टान से गिरने से कई लोगों की मृत्यु हो गई। इस दौरान कुल्लू बस दुर्घटना पर कई नेताओं ने दुख जताया।

PM मोदी व CM ठाकुर ने मुआवजे का किया ऐलान :

कुल्लू बस दुर्घटना हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दुखद बस दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। घायलों को 50-50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे। तो वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा- मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। प्रत्येक घायल व्यक्ति को तत्काल राहत के रूप में 15,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। घायलों का नि:शुल्क इलाज भी किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला। पूरा प्रशासन मौके पर है,घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। ईश्वर से कामना करता हूं कम से कम लोग हताहत हुए हों।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

राष्‍ट्रपति ने जताया दुख :

कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में हुए बस हादसे में विद्यार्थियों समेत कई लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार सुनकर व्यथित हूँ। इस दुर्घटना में अपने बच्चों व प्रियजनों को खोने वाले शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्ववीट कर लिखा- कुल्लू, हिमाचल प्रदेश की बस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैंने हिमाचल प्रशासन से बात की है, बचाव कार्य पूरी गति से चल रहा है। NDRF भी शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुँचने वाली है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

हिमाचल के कुल्लू की सैंज घाटी में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर मृतकों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। मेरी गहन संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ हैं। दुर्घटना में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा

कुल्लू में हुआ ये बस हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। प्रभु से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं। AAP के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि हादसे में प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रशासन का हर संभव सहयोग करें।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

कुल्लू बस दुर्घटना पर हिमाचल प्रदेश के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''12 लोगों की मृत्यु अभी तक रिपोर्ट की गई है। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुल 15 ही लोगों के होने की जानकारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।''

कुल्लू बस हादसे के बारे में एक पीड़ित के परिजन ने बताया, ''मेरे दो भाई, निरंजन और अमित, बस से आ रहे थे। 8 बजे के करीब मेरे मालिक का फोन आया कि बस का हादसा हुआ है। मैं जब वहां पहुंचा तब निरंजन को बस से निकाला जा रहा था, जो घायल है। अमित की बस के नीचे दबने से मृत्यु हो गई।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com