New Year 2022: नववर्ष पर नेताओं का बधाई संदेश
New Year 2022: नववर्ष पर नेताओं का बधाई संदेशSocial Media

New Year 2022: नववर्ष पर नेताओं का बधाई संदेश- जनता की खुशहाली की कामना की

New Year 2022: देश के राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत दिग्‍गज नेताओं का भी नववर्ष पर बधाई संदेश आया है, साथ ही जनता की खुशहाली की कामना की है।
Published on

New Year 2022: नया साल आ गया है, इस नए साल के मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है, सभी एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं। देश के राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत दिग्‍गज नेताओं का भी नववर्ष पर बधाई संदेश आया है, साथ ही जनता की खुशहाली की कामना की है।

PM मोदी ने कहा- सभी को 2022 मुबारक :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सभी को 2022 मुबारक... यह वर्ष सभी के जीवन में अच्छी सेहत और अपार खुशहाली लाए। हम प्रगति और सृमद्धि की नई ऊंचाइयों को छूते रहें और अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए और कठिन परिश्रम करें।''

सब को नया साल मुबारक हो! आइए हम अपने समाज और देश में सर्वांगीण प्रगति की शुरूआत करने के संकल्प के साथ नए साल का स्वागत करें। नव वर्ष-2022 हमारे जीवन में सुख, स्वास्थ्य, सफलता, समृद्धि और शांति लाए।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

तो वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ''आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से कामना है कि यह साल आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।''

राहुल गांधी ने दी नव वर्ष की बधाई :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- सभी को नव वर्ष की बधाई दी है, यह वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।

आप सभी को नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं... नया साल आप सभी के जीवन में उत्साह, उमंग और खुशहाली लेकर आये...

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

मुख्‍यमंत्रियों ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं :

आंग्ल नव वर्ष 2022 की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

सभी देशवासियों को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं। ये नया साल एक नई उम्मीद के साथ आप सभी के जीवन में ख़ूब तरक़्क़ी लेकर आए. आप सभी स्वस्थ रहें, ख़ुश रहें।'

दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल

मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदारनाथ जी से कामना करता हूं कि वर्ष 2022 आपके जीवन में नई उम्मीदें, ऊर्जा, सुख एवं समृद्धि लाए।

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, सभी के अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि की कामना है। नया साल नए संकल्प और नए लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ने का अवसर है। हम सभी नववर्ष में सकारात्मक सोच के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर देश-प्रदेश और समाज की उन्नति में भागीदार बनें।

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत

नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल आपके और आपके परिवार के हर सदस्य के जीवन में ढेर सारी खुशियां, शांति और सफलता लाए। आपको अच्छा स्वास्थ्य मिले। खुली बांहों के साथ इस नए साल का स्वागत करें और उन कड़वी यादों को भूल जाएँ जो वर्ष 2021 ने हमें दी।

दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया

समस्त देशवासियों को नववर्ष-2022 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ये नया वर्ष आप सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां, शांति एवं सौभाग्य लेकर आए और पूरे विश्व से कोरोना महामारी का अंत हो, यही कामना करता हूँ। आइए, नए जोश और नई उमंग के साथ नववर्ष का स्वागत करें।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

सभी देशवासियों को नववर्ष 2022 की दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं। नया साल सबके लिए नई उम्मीद व ख़ुशियाँ लेकर आए, ऐसी कुदरत से कामना। हमें ना ही कोरोना की आफत से और ना सरकार की विफलताओं से ही हिम्मत हारना है, बल्कि उनके विरुद्ध संघर्ष के बल पर अपनी तक़दीर खुद संवारनी है।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com