BJP सांसद रविशंकर प्रसाद भड़के
BJP सांसद रविशंकर प्रसाद भड़केSocial Media

पीएम मोदी को लेकर ललन सिंह ने दिया विवादित बयान, BJP सांसद रविशंकर प्रसाद भड़के

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया। अब इस पर रविशंकर प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Published on

राज एक्सप्रेस। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। हाल ही में ललन सिंह ने पीएम मोदी को 'डुप्लिकेट बैकवर्ड' कहा। उनके इस बयान को लेकर काफी हंगामा हो गया है। अब पूर्व कानून मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने ललन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार से ही सवाल पूछ लिया।

ललन सिंह ने क्या कहा:

बता दें कि, पटना के जेडीयू कार्यालय में शुक्रवार 14 अक्टूबर को मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में कई पार्टी के नेताओं ने भाग लिया था। इस दौरान जेडीयू पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की, जिसके बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया है।

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन(ललन) सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "2014 में PM मोदी कह रहे थे वे अति पिछड़ा हैं। गुजरात में अति पिछड़ा नहीं पिछड़ा वर्ग है और ये पिछड़ा वर्ग में भी नहीं थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद इन्होंने अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया। ये तो डुप्लीकेट हैं।"

रविशंकर प्रसाद ने दी अपनी प्रतिक्रिया:

जेडीयू पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "PM मोदी के बारे में ऐसी भाषा का प्रयोग करना शर्मनाक है,नीतीश कुमार जी से मैं पूछूंगा कि, आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष की यही शालीनता है? आज तक आजाद भारत के इतिहास में किसी ने PM के बारे में इस तरह की बात नहीं की। ये देश के गरीबों और पिछड़ों का अपमान है।"

BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, "आज मुझे ललन बाबू से एक ही सवाल पूछना है कि हमारे पीएम पर उनकी इतनी आपत्ति है तो 2019 लोकसभा चुनाव किसके बलबूते पर जीते थे? नीतीश बाबू के बलबूते पर जीते थे या नरेंद्र मोदी जी के नाम पर जीते थे?"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com