राज एक्सप्रेस। देश के कई ऐसे वरिष्ठ नेता हैं, जो भले ही इस दुनिया में न हों, लेकिन उनके द्वारा किए कार्यो की सराहना अभी भी होती है, उन्हीं में से एक हैं...पंजाब केसरी के नाम से प्रसिद्ध लाला लाजपत राय, जिनकी छवि देश में एक अच्छे राजनेता, लेखक और वकील के तौर पर बनकर उभरी, उन्होंने अपना अमूल्य योगदान देते हुए देश की आजादी के लिए प्राण तक न्योछावर कर दिए थे, उनका जन्म (Lala Lajpat Rai Birth Anniversary) आज ही के दिन यानी 28 जनवरी, 1865 को पंजाब के फिरोजपुर जिले के एक गांव में अग्रवाल परिवार में हुआ था।
कई नेताओं ने किया नमन :
आज अर्थात 28 जनवरी को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मां भारती के वीर सपूत लाला लाजपत राय की जन्म वर्षगांठ के इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट :
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा- ''मां भारती के वीर सपूत पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने की उनकी गाथा देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।''
राजनाथ सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि :
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लाला लाजपत राय को एक असाधारण नेता के रूप में याद किया और नेता को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- ''मैं महान स्वतंत्रता सेनानी और सच्चे राष्ट्रवादी, लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके महान योगदान के लिए राष्ट्र एक असाधारण नेता और संरक्षक, लालाजी को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता है।''
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी उनकी जयंती पर याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- ''भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अमर क्रांतिकारी 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। मां भारती को पराधीनता की बेड़ियों से आजाद कराने में आपका योगदान अतुलनीय है, अविस्मरणीय है।''
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।