केरल, भारत। केरल में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर एक बार फिर से यानी दूसरी बार सत्ता में सीपाईएम के वरिष्ठ नेता पिनाराई विजयन की सरकार आई है। कल ही CM के पद की शपथ लेने के बाद CM पिनाराई विजयन की पहली कैबिनेट बैठक हुई।
जोश में केरल की पिनाराई सरकार :
केरल के CM पिनाराई विजयन ने गुरुवार दोपहर को यहां सेंट्रल स्टेडियम में महत्वपूर्ण समारोह में शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद ही पहली कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। केरल की पिनाराई सरकार जोश में है और इस बैठक में एलडीएफ के घोषणापत्र में किए वादे के मुताबिक, अगले पांच वर्षों के लिए विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपना रोडमैप रखा गया। साथ ही ये बड़े निर्णय भी लिए गए हैं।
नई सरकार का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को गरीबी रेखा से ऊपर लाना है। यह अगले पांच वर्षों में हासिल किया जाएगा।
केरल के CM पिनाराई विजयन
केरल की पिनाराई सरकार द्वार लिए गए निर्णय :
पहली कैबिनेट बैठक में ई-ऑफिस और ई-फाइल के विस्तार के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। 30 सितंबर, 2021 तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
कैबिनेट की पहली बैठक में राज्य में उद्योगों की स्थापना के संबंध में शिकायतों को दूर करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया गया है। शिकायत निवारण समिति गठित करने के लिए विशेष अधिनियम बनाया जाएगा। ड्राफ्ट की जांच के लिए कमेटी को निर्देश दिया गया है।
मुख्य सचिव, एलएसडीजी और डब्ल्यूसीडी के सचिवों को महिलाओं के घरेलू काम के बोझ को कम करने के लिए एक कार्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया गया है। तदनुसार, एक स्मार्ट किचन कार्यक्रम लागू किया जाएगा।
पिनाराई विजयन ने दूसरी बार ली केरल के CM पद की शपथ :
बता दें कि, सीपाईएम के वरिष्ठ नेता पिनाराई विजयन ने बीते दिन 20 मई को ही दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की, इस दौरान राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।
बताते चलें कि, कोरोना के संक्रमण में दौर में समारोह में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया था। समारोह में चुनिंदा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पद की शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विजयन और उनकी 20 सदस्यीय टीम को पद की शपथ दिलाई। सीपीआई के के राजन ने मुख्यमंत्री के बाद शपथ ली, जिसके बाद अन्य घटक सहयोगियों के मंत्रियों ने शपथ ली। वी अब्दुरहीमान सीपीएम से शपथ लेने वाले पहले व्यक्ति थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।