लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार
लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तारSocial Media

कश्मीर पुलिस को मिली सफलता: लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, 15 पिस्तौल बरामद

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक समूह रेसिस्टेंस फ्रंट के दो 'हाइब्रिड' आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
Published on

श्रीनगर, भारत। जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बता दें, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक समूह रेसिस्टेंस फ्रंट के दो 'हाइब्रिड' आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, दोनों के पास से 15 पिस्तौल बरामद किए गए। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने आतंकवादियों की गिरफ्तारी और हथियारों एवं गोला-बारूद की बरामदगी को पुलिस की एक बड़ी सफलता बताया।

आईजीपी कश्मीर ने ट्वीट कर कही यह बात:

आईजीपी कश्मीर ने एक पुलिस ट्वीट करते हुए कहा कि, "श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ के दो स्थानीय हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 राउंड और एक साइलेंसर सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। उन्होंने कहा कि, टीआरएफ या 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' लश्कर से संबद्ध एक संगठन है। कुमार ने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है। उन्होंने कहा, "यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।"

पकड़ा गया सरपंच को मारने वाला आतंकवादी:

बताते चलें कि, पिछले महीने 15 तारीख को एक आतंकी हमला हुआ था, इस हमले में आतंकियों ने एक सरपंच को मार दिया था। इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन आतंकियों को पकड़ लिया है।

SSP रईस मोहम्मद भट ने कही यह बात:

जम्मू-कश्मीर के SSP रईस मोहम्मद भट ने इसपर बात करते हुए कहा कि, "पिछले महीने 15 तारीख को एक आतंकी हमला हुआ था, उसमें आतंकियों ने एक सरपंच को मार दिया था। मामले में FIR दर्ज़ करने के बाद हमने जांच शुरू की। काफी मेहनत के बाद हमें ये सफलता मिली और ये तीनों आतंकवादी पकड़े गए हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि, "इनके पास से तीन पिस्टल, तीन मैगजीन, 32 गोलियां और 2 ग्रेनेड बरामद हुआ है। इस मामले में हम और जांच करेंगे और हमें उम्मीद है कि, हमें सफलता मिलेगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com