कर्नाटक: नंदी सहकारी चीनी मिल में लगे नए बॉयलर में विस्फोट
कर्नाटक: नंदी सहकारी चीनी मिल में लगे नए बॉयलर में विस्फोटSocial Media

कर्नाटक: नंदी सहकारी चीनी मिल में लगे नए बॉयलर में विस्फोट, 4 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

खबर आई है कि, कर्नाटक के विजयपुरा में बीते दिन नंदी सहकारी चीनी मिल में भीषण दुर्घटना हो गई है। मिल में लगे एक नए बॉयलर में विस्फोट हो गया।
Published on

बेंगलुरु, भारत। कर्नाटक के विजयपुरा जीले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, कर्नाटक के विजयपुरा में बीते दिन नंदी सहकारी चीनी मिल में भीषण दुर्घटना हो गई है। मिल में लगे एक नए बॉयलर में विस्फोट हो गया था, जिसके चलते कर्मचारी घायल हो गए। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, विस्फोट में गंभीर रूप से झुलसे श्रमिकों में से एक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 220 टन क्षमता का बॉयलर हाल ही में लगाया गया था।

51 करोड़ रुपये में स्थापित किया गया था बॉयलर:

बता दें कि, बॉयलर को पुणे के एसएस इंजीनियर्स द्वारा 51 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया था। फैक्ट्री प्रशासन ने नई दिल्ली के ISGEC हैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर इसे पुणे के एसएस इंजीनियर्स को सौंप दिया था। हालांकि कंपनी ने इसके लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। बॉयलर फटने से चारों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद जिला पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार, प्रैक्टिकल टेस्ट के दौरान उसमें अचानक से विस्फोट हो गया था। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विस्फोट होने से नंदी सहकारी चीनी मिल में अफरा- तफरी मच गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com