श्यामा मुखर्जी के बलिदान दिवस पर JP नड्डा ने कोविड राहत सामग्री की रवाना

भाजपा केंद्रीय कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर जेपी नड्डा ने पार्क से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की, साथ ही कोविड राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्यामा मुखर्जी के बलिदान दिवस पर JP नड्डा ने कोविड राहत सामग्री की रवाना
श्यामा मुखर्जी के बलिदान दिवस पर JP नड्डा ने कोविड राहत सामग्री की रवानाTwitter
Published on
Updated on
2 min read

दिल्ली, भारत। भारतीय जनसंघ के संस्थापक के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 23 जून को पुण्यतिथि है। इस मौके पर भाजपा केंद्रीय कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और पं. दीन दयाल उपाध्याय पार्क से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करने के साथ ही भाजपा केंद्रीय कार्यालय से कोविड राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है :

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस है। आज हम सभी उस महान आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। वे आजाद भारत के उन नेताओं में से एक रहे जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। उनका संपूर्ण जीवन उपलब्धियों के साथ-साथ त्याग से भी भरा हुआ था। उन्होंने कभी भी अपने आप को पद के साथ नहीं जोड़ा, बल्कि उन्होंने हमेशा विचार के साथ अपने आप को जोड़ा। वो बंगाल विधानसभा के सदस्य रहे, उन्होंने वो पद छोड़ा। वो भारत की प्रथम कैबिनेट के सदस्य थे, वह पद भी उन्होंने विचार के लिए छोड़ा और भारतीय जनसंघ की स्थापना की।

आगे उन्होंने यह भी बताया कि, "डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त हो उसके लिए आंदोलन चलाया था। एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का नारा दिया था। देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन लगाया।"

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि ये ही है कि, हम उनके बताए मार्ग पर चलें, विचार के साथ जुड़े और विचार को आगे बढ़ाने का काम करें। उनसे प्रेरणा लेकर भाजपा कार्यकर्ता देश को मजबूत बनाने के लिए अग्रसर हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

  • देश के जितने भी राजनीतिक दल हैं, वो राजनीति के अलावा कुछ नहीं करते, लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जो समाज के प्रति अपने दायित्व को भी निभाती रही है। समाज सेवा के कार्यों से हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के लिए भी अपने कार्यकर्ता को तैयार करते हैं।

  • मुझे खुशी है कि, दिल्ली प्रदेश भाजपा ने 5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। भाजपा ने आज बलिदान दिवस (23 जून) से लेकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्मदिन (6 जुलाई) तक एक अभियान के रूप में यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया है।

  • टीकाकरण अभियान भी देश में पूरी ताकत के साथ चल रहा है। इस वर्ष के अंत तक 257 करोड़ वैक्सीन की डोज बन जाएंगी और सभी को डबल डोज देने के लिए भारत तैयार हो जाएगा।

  • भारत में पहले 600 मीट्रिक टन तक ऑक्सीजन का उत्पादन होता था, पिछले साल ये 3,000 मीट्रिक टन तक पहुंचा। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक सप्ताह में ये 9,000 मीट्रिक टन से अधिक पहुंचा गया।

  • कोरोना की लड़ाई में विपक्षी दल बाधक बने हैं। पहले लॉकडाउन को लेकर राजनीति की, फिर वैक्सीन को लेकर सवाल उठाए। कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को भ्रमित करने वाले बयान दिए। कांग्रेस के नेता खुद चुपके-चुपके वैक्सीन लगा रहे हैं। राजस्थान में वैक्सीन की बर्बादी होती रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com