जम्मू-कश्मीर सरकार की पहली मीडिया नीति को मंजूरी

जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा मंगलवार को मीडियाकर्मियों के कल्याण को मद्देनजर रखते हुए पहली मीडिया नीति को मंजूरी दे दी गई है।
J&K government approved First media policy
J&K government approved First media policyKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा मंगलवार को मीडियाकर्मियों के कल्याण को मद्देनजर रखते हुए पहली मीडिया नीति को मंजूरी दे दी गई है। इस पहली मीडिया नीति को मिली मंजूरी से मीडियाकर्मियों के जीवन पर काफी अच्छा असर होगा।

मंजूरी से मीडियाकर्मियों पर असर :

सरकार द्वारा मिली इस मीडिया नीति की मंजूरी के चलते मीडियाकर्मियों के कल्याण, विकास और प्रगति होगी साथ ही इस संदेश को प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए उनकी स्थिति काफी बेहतर होगी। इतना ही नहीं, इस मंजूरी के साथ ये मीडियाकर्मी प्रदेश की सूचना और जनसंपर्क विभाग मीडियाकर्मियों की मांग के साथ गति बनाए रखने और खुद को एक पेशेवर संगठन के रूप में स्थापित करने में सक्षम हो सकेगा।

नीति का मुख्य आकर्षण :

बताते चलें, इस पहली मीडिया नीति का मुख्य आकर्षण जनता के विश्वास के निर्माण के लिए मीडिया के सभी रूपों का उपयोग करने के लिए एक ठोस आधार प्रदान करना होगा। इस नीति को मिली मंजूरी से मीडिया द्वारा उजागर किये गये लोगों की शिकायतों पर ध्यान दिया जा सकेगा साथ ही विभिन्न हितधारकों के बीच संबंधों को मजबूत किया जा सकेगा।

आधिकारिक प्रवक्ता का कहना :

इस नीति के सम्बन्ध में एक आधिकारिक प्रवक्ता ने का कहना कि, "पहली बार, मीडिया नीति एफएम रेडियो, सैटेलाइट और केबल टीवी चैनलों समेत ऑडियो-विज़ुअल तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सशक्तिकरण के लिए दिशानिर्देशों को जारी करती है, ताकि DIPR के साथ उनके इंटरफ़ेस को कारगर बनाया जा सके। यह पूर्ववर्ती विज्ञापन नीति में अस्पष्टताओं पर ध्यान देती है और यह सुनिश्चित करती है कि, वर्तमान समय की बदलती मांगों के साथ तालमेल रखने के लिए विभिन्न प्रकार के मीडिया पर उचित ध्यान दिया जाए।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com