हाइलाइट्स-
झारखंड दौरे पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
सिंदरी उर्वरक प्लांट समेत 35747 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे।
पीएम मोदी ने झारखंड में सिंदरी उर्वरक संयंत्र का किया निरीक्षण।
PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार झारखंड दौरे पर हैं। वह यहां हर्ल के सिंदरी उर्वरक प्लांट समेत 35747 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्य कार्यक्रम हर्ल प्लांट में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में उनके साथ झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यपाल डॉ सीपी राधाकृष्ण, झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और हर्ल सिंदरी के एमडी एसपी मोहंती मौजूद हैं।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंच गए हैं, यहां पहुंचने के बाद उन्होंने झारखंड में सिंदरी उर्वरक संयंत्र का निरीक्षण किया। वह शीघ्र ही इस संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों के पुनरुद्धार के बाद यह देश में पुनर्जीवित होने वाला तीसरा उर्वरक संयंत्र है।
पीएम मोदी ने 35,700 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 35,700 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को हरि झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने झारखंड में 17,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन सेवा, टाटानगर और बादामपहाड़ के बीच मेमू ट्रेन सेवा (दैनिक) और शिवपुर स्टेशन से लंबी दूरी की मालगाड़ी शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को किया संबोधित:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "आज यहां सिंदरी उर्वरक कारखाने का लोकार्पण किया गया है। मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खास कारखाने को जरूर शुरू करवाउंगा। ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "पिछले 10 सालों में हमने जनजातीय समाज, गरीबों, युवाओं और महिलाओं को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर झारखंड के लिए काम किया है। हमें 2047 से पहले अपने देश को विकसित बनाना है। आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में से एक है। कल ही अर्थव्यवस्था के जो आंकड़े आए हैं वो बहुत ही उत्साह भरने वाले हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।