Jharkhand Politics : मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं, संघर्ष हमारे खून में - पूर्व सीएम हेमंत सोरेन

Former CM Hemant Soren : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार जो ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी से पहले यह वीडियो बनाया था।
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन
पूर्व सीएम हेमंत सोरेनRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • झारखण्ड में जारी है पोलिटिकल ड्रामा।

  • चम्पई सोरेन बने विधायक दल एक नेता।

  • हेमंत सोरेन ने कहा, जारी रहेगी लड़ाई।

झारखण्ड। खनिज संसाधनों के लिए जाना जाने वाला झारखण्ड आज कल राजनीतिक उथल - पुथल के लिए चर्चा में हैं। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का एक वीडियो सामने आया है जिसे उन्होंने संभवतः अपनी गिरफ्तार से पहले शूट किया था। इस वीडियो के जरिए उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर राजनीतिक भावना से प्रेरित होकर गिरफ्तारी किये जाने के बात कही है। साही ही उन्होंने समर्थकों के लिए भी मेसेज दिया है। उन्होंने कहा कि, मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं, संघर्ष हमारे खून में है।

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार जो ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी से पहले यह वीडियो बनाया था। उन्होंने कहा कि, "संभवतः ईडी मुझे आज गिरफ्तार करेगी, लेकिन मुझे चिंता नहीं है क्योंकि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं, संघर्ष हमारे खून में है। पूरे दिन की पूछताछ के बाद, उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने का फैसला किया। इन सभी मामलों का मुझसे कोई संबंध नहीं है। अभी तक उनके पास कोई सबूत नहीं है। उन्होंने मेरे दिल्ली आवास पर छापेमारी कर मेरी छवि खराब करने की भी कोशिश की। गरीबों, आदिवासियों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ अब हमें नई लड़ाई लड़नी होगी।"

बता दें कि, ईडी हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ कर रही थी। 11 दिनों के अंतराल में उनसे दूसरी बार पूछताछ की गई। ईडी के अफसरों की टीम चार गाड़ियों में कड़ी सुरक्षा के बीच एक बजकर 20 मिनट पर कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंची। इसके बाद देर शाम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी जगह चम्पई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। जल्द ही चम्पई सोरेन सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। उन्होंने 43 से अधिक विधायकों का सरथान होने का दावा किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com