Jharkhand Government : झारखंड में 18 घंटे से सरकार नहीं, राज्यपाल ने चंपई सोरेन को शाम 5 बजे बुलाया

Jharkhand Government : राज्य सँभालने की जिम्मेदारी नेता चंपई सोरेन को सौपी थी लेकिन अभी तक राज्यपाल ने सरकार गठन करने को लेकर आमंत्रित नहीं किया।
Jharkhand Government
Jharkhand GovernmentRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • झारखंड में नई सरकार गठन करने के संबंध में चंपई सोरेन ने राज्यपाल से किया आग्रह।

  • राज्यपाल ने शाम 5 बजे विधायक दल को बुलाया राजभवन।

  • हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के पहले नेता चम्पई सोरेन को दी राज्य की जिम्मेदारी।

Jharkhand Government : रांची। झारखंड राज्य में बीते 18 घंटों से कोई सरकार नहीं है। जिससे प्रदेश का कार्यान्वयन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने गुरुवार को झारखंड राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द नई सरकार के गठन करने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने इस सम्बन्ध में राजभवन में समस्त विधायक दल की बैठक भी बुलाई है। हालांकि राज्यपाल ने पत्र का जवाब देते हुए सभी विधायकों गुरुवार शाम 5 बजे मीटिंग के लिए राजभवन बुलाया है। यहाँ JMM पार्टी के नेता राज्य में नई सरकार बनाने का दावां पेश करेंगे।

दरअसल, बीते दिन बुधवार को झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित झारखंड भूमि घोटाला सम्बंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जाँच एजेंसी ED द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद हेमंत सोरेन ने सर्वसहमति राज्य सँभालने की जिम्मेदारी नेता चंपई सोरेन को सौपी थी लेकिन अभी तक राज्यपाल ने सरकार गठन करने को लेकर आमंत्रित नहीं किया। जिसके चलते नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल को नई सरकार को गठन करने के सम्बन्ध में पत्र लिखकर आग्रह किया है।

राज्य को भ्रम की स्थिति से बाहर निकालें

नेता चम्पई ने पत्र में कहा कि, राज्य में नई सरकार के गठन के सम्बन्ध में भवदीय को सादर निवेदित करना है कि महोदय, वर्तमान में पिछले लगभग 18 घंटों से राज्य में कोई सरकार अस्तित्व में नहीं है। राज्य में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। संवैधानिक प्रमुख होने के नाते हम सभी विधायक गण एवं राज्य की जनता आपसे उम्मीद करते हैं कि शीघ्र ही आप एक लोकप्रिय सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त कर राज्य को भ्रम की स्थिति से बाहर निकालेंगे।

महोदय, अत आपसे सादर अनुरोध है कि मेरे सरकार गठन के दावे को स्वीकार करते हुए मुझे शीघ्र मुख्यमंत्री मनोनीत कर नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने की कृपा की जाय। साथ ही साथ भवदीय से यह भी अनुरोध है कि मुझे सभी माननीय विधायकों के साथ आज अपराहन 3 बजे राजभवन में मिलने का समय दिया जाय ताकि मैं आपसे विधायकों के साथ मिल कर आपको आश्वस्त कर सहूँ कि बहुमत मेरे साथ है. मैं राज्य में स्थिर सरकार देने में सक्षम हूँ।

नेता चम्पई सोरेन द्वारा लिखा पत्र
नेता चम्पई सोरेन द्वारा लिखा पत्र RE

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com