हाइलाइट्स :
झारखण्ड विधानसभा में विशवास मत प्रस्ताव पेश।
हेमंत सोरेन ने कहा, वक्त आने पर दूंगा जवाब।
विधानसभा में झारखण्ड राज्यपाल पर बड़ा आरोप।
रांची। मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल था। यह बात झारखण्ड पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में विशवास मत प्रस्तुत किए जाने पर कही है। सोमवार को चम्पई सोरेन की सरकार झारखण्ड विधानसभा में विश्वास मत के लिए प्रस्ताव लाइ है। इस प्रस्ताव के भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
31 जनवरी को गिरफ्तार किये गए हेमंत सोरेन को अदालत ने विशवास मत में शामिल होने की अनुमति दे दी थी। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री ईडी अधिकारियों के साथ विधानसभा में पहुंचे। झारखण्ड विधानसभा में भाषण के दौरान हेमंत सोरेन ने राज्यपाल पर बड़ा आरोप लगाया है।
पहली बार किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया :
हेमंत सोरेन ने कहा, "31 जनवरी की काली रात को देश के लोकतंत्र में नए तरह से जोड़ा गया। देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया यह मेरे संज्ञान में नहीं। इस घटना को अंजाम देने में राजभवन (राज्यपाल) भी शामिल रहा है।"
मैं राजनीति छोड़ दूंगा :
पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने आगे कहा, "हमने अभी तक हार स्वीकार नहीं की है। अगर उन्हें लगता है कि वे मुझे सलाखों के पीछे डालकर सफल हो जाएंगे, तो यह झारखंड है जहां कई लोगों ने अपनी जान दी है।" उन्होंने आगे कहा, 'आज मुझे 8.5 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अगर उनमें हिम्मत है तो वे मेरे नाम से दर्ज उक्त जमीन के कागजात दिखायें। अगर यह साबित हो गया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।'
मैं आंसू नहीं बहाऊंगा :
हेमंत सोरेन ने कहा, "मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मतलब नहीं। आपके लिए आदिवासियों के आंसू का कोई मतलब नहीं। वक्त आने पर इन सभी के आरोपों का जवाब दिया जाएगा।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।