Jharkhand Budget Session : झारखंड विधानसभा का सत्र, 4981 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश

Jharkhand Budget Session 2024 : विपक्ष ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा के पर्चा लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर परचे प्रदर्शित किये।
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, तृतीय अनुपूरक बजट पेश
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, तृतीय अनुपूरक बजट पेश Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चलेगा।

  • वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 4,981 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट किया पेश।

  • परीक्षा के पर्चा लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा।

Jharkhand Budget Session 2024 : रांची। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार (23 फ़रवरी 2024) से शुरू हो गया। सत्र के पहले मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के हंगामे के बीच राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की ओर से चालू वित्तीय वर्ष के लिए 4,981 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चलेगा।

विपक्ष ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा के पर्चा लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर परचे प्रदर्शित किये। इसके साथ ही विपक्षी विधायक सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए। हंगामे के बीच राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर ओरांव ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 4 हजार 981 करोड़ रुपये का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया।

सात दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई भाजपा विधायकों और आजसू पार्टी के विधायक लंबोदर महतो अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए। विपक्षी सदस्य 28 जनवरी को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा के पर्चा लीक की सीबीआई जांच की मांग करने लगे। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है।

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार नौकरी, परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कानून लेकर आई। इसके बावजूद इतना बड़ा पेपर लीक हो गया। इसलिए हम पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने हंगामा कर रहे विधायकों से अपनी सीटों पर वापस जाने का आग्रह करते हुए कहा कि सत्र के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, लेकिन विधायक विरोध करते रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com