पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा जेल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी अगली पेशी

Former CM Hemant Soren Sent to Jail : इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट ने दो बार पांच- पांच दिन एवं एक बार तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा था।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा जेल
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा जेलRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स

  • 13 दिनों की पुलिस रिमांड के बाद आज हुई हेमंत सोरेन की पेशी।

  • हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने रखा पक्ष।

  • झारखंड जमीन घोटालें मामले में ED ने किया है गिरफ्तार।

Former CM Hemant Soren Sent to Jail : रांची। झारखंड में जमीन घोटाला मामले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लगातार 13 दिनों की पुलिस रिमांड के बाद गुरुवार को यहां ईडी कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले ईडी कोर्ट ने दो बार पांच- पांच दिन एवं एक बार तीन दिन की पुलिस रिमांड पर हेमंत को ईडी को सौंपा था।

हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। कोर्ट में हेमंत सोरेन की ओर से राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा। आवश्यक कार्रवाई के बाद हेमंत सोरेन को केंद्रीय कारा होटवार जेल (रांची स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल) भेज दिया गया और अब 22 फरवरी को उनकी अगली पेशी होगी। इस दौरान उनकी अगली पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

उल्लेखनीय है कि, 31 जनवरी को पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। बडग़ाई की 8.5 एकड़ जमीन को दखल करने मामले, दिल्ली स्थित हेमंत के आवास पर ईडी की छापेमारी में 36 लाख रुपए बरामद मामले के अलावा व्यवसाई विनोद सिंह के साथ व्हाट्सअप चैट में तथाकथित ट्रांसफर - पोस्टिंग में पैसे की लेनदेन, बडग़ाई की 8.5 एकड़ जमीन पर बैंक्विट हॉल बनाने से संबंधित मामले में ईडी हेमंत सोरेन से पूछताछ की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com