हाइलाइट्स :
धीरज साहू द्वारा दी गई थी हेमंत सोरेन को लग्जरी कार।
10 फरवरी को धीरज साहू को होना होगा ED के सामने पेश।
हेमंत सोरेन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की जांच जारी।
रांची। प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू को तलब किया है। ED, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में सांसद धीरज साहू से पूछताछ करेगी। गुरुवार को यह जानकारी सामने आई है। सांसद धीरज साहू को 10 फरवरी को ईडी के समक्ष पेश होना होगा।
कुछ समय पहले ईडी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान ईडी ने कुछ 35 लाख रुपए कैश और दो लग्जरी गाड़ियां जब्त की थी। जानकारी के अनुसार ये गाड़ी हेमंत सोरेन को सांसद धीरज साहू द्वारा दी गई थी। प्रवर्तन निदेशालय इसी मामले में धीरज साहू से पूछताछ करेगी।
धीरज साहू उस समय चर्चा में आए थे जब उनके आवास पर आयकर विभाग का छापा पड़ा था। कई दिनों तक चले इस छापे में धीरज साहू के आवास 300 करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति पाई गई थी। धीरज साहू 2009 में राज्य सभा सांसद बने थे। उसके बाद फिर जुलाई 2010 में एक बार फिर झारखंड से राज्यसभा के लिए चुने गए थे। तीसरी बार वो मई 2018 में राज्यसभा सांसद चुनकर आए।
सांसद धीरज का परिवार शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है। उनकी झारखंड के लोहरदगा जिले में बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज हैं। इनकी कंपनी ने 40 साल पहले ओडिशा देशी शराब बनानी शुरू की थी। 2018 में राज्य सभा के लिए धीरज साहू ने हलफनामा दायर किया था उसके अनुसार, उन्होंने अपनी संपत्ति 34.83 करोड़ बताई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।