हाइलाइट्स :
सीएम आवास के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 घंटे तक थे लापता।
मंगलवार को विधायकों के साथ की थी बैठक।
झारखंड। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों के सामने पेश होंगे। इसे देखते हुए सीएम आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल 27 जनवरी को ईडी ने सीएम को पत्र लिखकर मामले में पूछताछ के लिए 29 या 31 जनवरी की तारीख मांगी थी। बता दें कि, मुख्यमंत्री सोरेन 30 घंटे तक लापता थे। इसके बाद उन्हें विधायकों के सतह बैठक करते देखा गया था।
ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भूमि घोटाला मामले में पूछताछ करने चाहती है। इसके पहले सीएम सोरेन दिल्ली में थे। ईडी की टीम उनके दिल्ली स्थित आवास पर भी पहुँची थी जहाँ सीएम सोरेन तो नहीं मिले लेकिन ईडी ने 2 लग्जरी गाड़ी और 36 लाख रुपए कैश जब्त किया था। उनकी पार्टी के हवाले से कहा गया था कि, सीएम सोरेन 31 को ही ईडी के सामने पेश होंगे।
ED द्वारा आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से उनके आवास पर पूछताछ करने पर जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा, "सीएम हेमंत सोरेन ने खुद ईडी को समय दिया है। वह सहयोग करेंगे। उन्होंने पहले भी सभी सवालों के जवाब दिए हैं, और वह आज फिर ऐसा करेंगे। लेकिन केंद्रीय एजेंसियों के पूर्वाग्रह से ऐसा लगता है कि उन्हें यह काम दिया गया है। वे एक लोकप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री के साथ क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, यह आखिरकार सामने आ जाएगा।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।