ED Summons To CM Soren Media Advisor And Sahibganj DC
ED Summons To CM Soren Media Advisor And Sahibganj DCRaj Express

अवैध खनन मामले में CM सोरेन के बाद अब उनके करीबियों को ED का समन, मीडिया सलाहकार को किया तलब

ED Summons To CM Soren Media Advisor And Sahibganj DC : ईडी ने झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार में 12 ठिकानों पर PMLA 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी की थी।
Published on

हाइलाइट्स :

  • अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी को होना होगा पेश।

  • साहिबगंज डिप्टी कमिश्नर को भी भेजा गया समन।

  • मीडिया सलाहकार और DC के ठिकानों पर ED कर चुकी है जांच।

झारखण्ड। अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बाद अब उनके करीबियों को समन भेजा है। जनकारी के अनुसार ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा है। मीडिया सलाहाकार के साथ - साथ साहिबगंज डिप्टी कमिश्नर को भी समन भेजा गया है। पिछले दिनों ईडी ने अभिषेक प्रसाद और साहिबगंज डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों पर छापेमारी कर दस्तावेजों की जाँच और पूछताछ भी की थी।

यह मामला 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन से जुड़ा है। ईडी के समक्ष मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी, साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव को 11 जनवरी और एक अन्य आरोपी विनोद सिंह को 15 जनवरी को तलब किया है। ईडी ने इस मामले में सीएम सोरेन को भी कई बार समन भेजा है लेकिन हर बार सीएम सोरेन ने समन को अवैध बताते हुए ईडी के सामने पेश होने से मना कर दिया।

पिछली 3 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड और राजस्थान समेत 12 अधिक ठिकानों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के सहयोगियों और करीबियों के घर छापेमारी की। इस जांच में नगदी और आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड, डिजिटल उपकरण बरामद किये गए थे।

ईडी ने झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार राज्यों में 12 ठिकानों पर PMLA 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी की थी। अभिषेक प्रसाद "पिंटू", राम निवास यादव (साहिबगंज जिले के डीसी) और राजेंद्र दुबे (साहिबगंज के डीएसपी) के आवास पर जांच की थी। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड, डिजिटल उपकरण और रुपये की नकदी बरामद हुई। साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव के कैंप कार्यालय से 7.25 लाख रुपये बरामद हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com