हजारीबाग में मनाया जा रहा है बीएसएफ का 59वां स्थापना दिवस, अमित शाह हुए शामिल

BSF 59th Foundation Day: हजारीबाग में बीएसएफ का 59वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहRE
Published on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • झारखंड के हजारीबाग पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BSF कर्मियों को दी श्रद्धांजलि।

हज़ारीबाग, झारखंड। आज बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF अपना 59वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर झारखंड के हजारीबाग में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने ड्यूटी के दौरान प्राणों का बलिदान देने वाले बीएसएफ कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

बता दें, इस साल हज़ारीबाग से 10 किमी दूर बीएसएफ के मेरु केंद्र के रानी झांसी परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पहले बीएसएफ का स्थापना दिवस दिल्ली में मनाया जाता था। पिछले दो सालों से बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्रों में साल 2021 में राजस्थान के जैसलमेर, 2022 में अमृतसर में मनाया गया था। इस बार यह आयोजन हजारीबाग के मेरु में मनाया जा रहा है।

अमित शाह ने कही यह बात:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "BSF के लाखों सीमा प्रहरियों ने अपने जीवन का स्वर्णकाल -40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के रेगिस्तान में, कहीं हरामी नाला की दलदलों में तो कहीं सुंदरनगर के जल में बिताया है। परिवार से दूर रह कर दुर्गम सीमाओं की सुरक्षा जिस तरह से BSF ने सुनिश्चित की है। पूरा देश BSF के जवानों को सलाम करता है और आप पर नाज़ करता है।"

इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ''बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस पर बल के सभी जवानों व उनके परिजनों को शुभकामनाएं देता हूं। हमारे देश की सीमाओं को अपने शौर्य और पराक्रम से अभेद्य रखने वाले बीएसएफ पर देश को गर्व है। देश की सुरक्षा के साथ-साथ आपदा प्रबंधन व पर्यावरण संरक्षण में भी बीएसएफ ने कई कीर्तिमान बनाये हैं। बीएसएफ के वीर शहीदों को नमन करता हूं, देश आपके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।"

बता दें कि, सीमा सुरक्षा बल (BSF) एक दिसंबर 2023 को अपना 59 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। 1965 में गठित बीएसएफ की प्राथमिक भूमिका बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ साझा की गई भारत की सीमाओं की सुरक्षा करना है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भारतीय सशस्त्र कर्मी शामिल हैं, जो भारत-बांग्लादेश और भारत-पाकिस्तान सीमाओं पर संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए समर्पित हैं।

पाकिस्तान सीमाओं पर संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए समर्पित हैं। बीएसएफ स्थापना दिवस से कर्मी गुजरात, राजस्थान, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में घूम रहे हैं, और पश्चिमी सीमाओं पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दुष्ट तत्वों से एलओसी (भारत-पाकिस्तान सीमा) की रक्षा कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com