JEE Main Exam 2020: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण इस माहौल में कई विवादों के बावजूद व परीक्षा टालने की मांग के बीच आखिरकार आज 1 सितंबर को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) देशभर में आयोजित हो ही गई है।
JEE Main की परीक्षा को लेकर विपक्ष ने भी छात्रों का साथ दिया और विरोध भी किया, लेकिन फिर भी न तो परीक्षाओं की तारीख में कोई बदलाव हुआ और न ही एग्जाम रद्द हुए। तमाम प्रयासों के बावजूद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी और आज सभी परीक्षार्थियों को एग्जाम देने जाना पड़ा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनटीए) 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच यह परीक्षा आयोजित की है, जिसमें कुल 8.58 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंंगे। जेईई परीक्षा के लिए शिफ्ट 8 से बढ़ाकर 12 और परीक्षा केंद्र 570 से बढ़ाकर 660 किए गए हैं। इस दौरान कई राज्यों ने अपने-अपने हिसाब से छात्रों को सहूलियत दी है।
उत्तराखंड सरकार ने जेईई अभ्यार्थियों के लिए हर जिले में जिला हेडक्वार्टर से लेकर परीक्षा केंद्र तक बस चलाने का फैसला किया है।
ओडिशा सरकार ने भी कहा था कि, जिला प्रशासन छात्रों को उनके सेंटर तक पहुंचाने की सुविधा दिलाए। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने छात्रों के लिए बसों का इंतजाम किया है।
राजस्थान की गहलोत सरकार ने ऐलान किया है कि, अगर किसी के पास JEE का ऐडमिट कार्ड है तो उसे रोका नहीं जाएगा। यह पास का काम करेगा। पश्चिम बंगाल में भी छात्र परीक्षा देने सेंटर पर पहुंच रहे हैं। उनका टेंपरेचर चेक करके ही एंट्री दी जा रही है।
तो वहीं कर्नाटक में बेंगलुरु के SJM इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड को JEE Main परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। यहां छात्रों को टेंपरेचर चेक करने के बाद ही एंट्री दी जा रही है।
पश्चिम बंगाल में जेईई मेन अभ्यर्थी कोलकाता के एक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, सभी अभ्यर्थियों का बॉडी टेम्परेचर चेक किया जा रहा है। पूरा परीक्षा केंद्र सैनिटाइज किया गया है।
बता दें कि, JEE परीक्षा के एक दिन पहले यानी सोमवार को एनटीए ने देशभर में 660 एग्जाम सेंटर्स पर मॉकड्रिल करके तैयारियों का जायजा लिया गया। कंप्यूटर, कमरे, पंखे, एसी, कुर्सी, टेबल आदि सैनेटाइज किए गए, संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट से लेकर कॉरिडोर व क्लासरूम में छह-छह फीट की दूरी पर गोल घेरे बनाए गए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।