JEE Main 2022 Exam Date : जैसा कि सभी जानते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए पहले स्टूडेंट्स को IIT-JEE की परीक्षा देना पड़ती है। इन्हीं के आधार पर अच्छे कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। पिछले सालों के दौरान कोरोना के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर बहुत बवाल मचा था, लेकिन इसके बाबजूद भी परीक्षाएं कराई गई। वहीं, इस साल के लिए जॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE ) मेन 2022 की परीक्षा से जुड़ी जानकरी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को दी।
NTA ने दी जानकारी :
दरअसल, देश में जारी कोरोना के घटबढ़ मामलों के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन 2022 की परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। NTA ने मंगलवार (01 मार्च 2022) को जानकारी देते हुए बताया है कि, 'इस साल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए होने वाली JEE मेन 2022 की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इस प्रकार इस पहल से उम्मीदवारों को परीक्षा में अपने स्कोर में सुधार करने का मौका दो बार मिल सकेगा। यदि वे पहली बार में अपना स्कोर नहीं बना पाया तो उसे दूसरा मौका मिलेगा। हालांकि, NTA ने यह भी कहा है कि, 'यदि कोई नियंत्रण से परे कारणों जैसे किसी उम्मीदवार की बोर्ड परीक्षा के कारण JEE मेन प्रवेश परीक्षा नहीं दे पाता है, तो उसे दूसरा मौका नहीं मिलेगा उसे सालभर तक इंतजार करना पड़ेगा।'
NTA ने दी अन्य कई जानकारियां भी :
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) साफ तौर पर यह जानकारी भी दी है कि, ऐसा जरूरी नहीं होगा कि, उम्मीदवार दोनों चरण की परीक्षा दे ही। वह किसी एक चरण की परीक्षा में भी भाग ले सकते हैं, लेकिन यदि वह दोनों चरण की परीक्षा देते हैं तो इससे उन्हें अपना स्कोर इंप्रूव करने में आसानी होगी। उम्मीदवार अपने बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, JEE मेन 2022 की परीक्षा के किसी एक चरण में भी भाग ले सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा, JEE मेन में दो पेपर होंगे।
JEE मेन का पेपर-1 : NIT, IIIT, अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (CFTI) और केंद्रीय विश्वविद्यालयों तथा राज्य सरकारों द्वारा वित्त पोषित / मान्यता प्राप्त अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम बीई / बीटेक में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा।
JEE मेन का पेपर-2 : देश भर के आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग संस्थानों में बीआर्क और बी प्लानिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है। इनके स्कोर के आधार पर जेईई एडवांस परीक्षा के माध्यम आईआईटी संस्थानों में दाखिले मिलेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।