JEE Advanced 2021 : जैसा की सभी जानते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए पहले स्टूडेंट्स को IIT-JEE की परीक्षा देना पड़ती है। इन्हीं के आधार पर अच्छे कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। पिछले साल कोरोना के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर बहुत बवाल मचा था, लेकिन इसके बाबजूद भी परीक्षाएं कराई गई। वहीं, अब इस साल के लिए जॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE ) एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख सामने आ चुकी है। इस बारे में जानकरी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को ऐलान कर दी।
JEE एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख :
इस साल JEE एडवांस्ड परीक्षा की तारीख सामने आ चुकी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने बताया कि, JEE एडवांस्ड की परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई 2021 को होगा। बता दें, JEE एडवांस्ड की परीक्षा का आयोजन पूरे भारत में एक साथ ही किया जाता है। उन्होंने बताया कि, इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए 12वीं में 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता वाली शर्त को हटा दिया गया है। हालांकि, यह शर्त पिछले साल ही कोरोना के चलते हटा दी गई थी। इसके अलावा इस साल परीक्षा का आयोजन IIT खड़गपुर द्वारा किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया :
JEE एडवांस्ड परीक्षा को लेकर हो रही वेबिनार के दौरान शिक्षा मंत्री 'निशंक' ने कहा कि, 'JEE मेन 2021 की तारीखों के ऐलान के बाद से ही विद्यार्थी लगातार JEE एडवांस्ड के बारे में प्रश्न पूछ रहे थे। छात्र JEE एडवांस्ड की तारीख, प्रावधान, पात्रता संबंधी नियमों को लेकर लगातार सवाल कर रहे थे। पिछली बार कोविड-19 की विषम परिस्थितियां थीं। अभी भी इससे उबर नहीं पाए हैं। इसको ध्यान में रखकर इस बार भी IIT में एडमिशन के लिए 75% अंकों की पात्रता मानदंड को हटा दिया गया है। JEE एडवांस्ड परीक्षा इस बार 3 जुलाई को परीक्षा होगी। छात्रों के पास तैयारी के लिए काफी वक्त है। विद्यार्थी अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। आईआईटी खड़गपुर इस बार परीक्षा का आयोजन करेगा। सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'
JEE एडवांस्ड 2021 :
बताते चलें, सरकार ने JEE मेन 2020 पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को सीधे JEE एडवांस्ड 2021 में बैठने की अऩुमति मिलती है जो, कोरोना महामारी के चलते JEE एडवांस्ड 2020 में नहीं बैठ सके थे। इन छात्रों को JEE मेन 2021 देने की जरूरत नहीं है। इन्हें सीधा JEE एडवांस्ड 2021 में बैठने का मौका मिलेगा। ऐसे में इस बार JEE एडवांस्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक होगी। JEE एडवांस्ड परीक्षा को देने के बाद देश की प्रतिष्ठित 23 IIT संस्थानों में एंट्री मिलती है। JEE Main में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ही JEE एडवांस्ड देने का मौका मिलता है।
चार बार आयोजित होगी JEE मेन्स परीक्षा :
शिक्षा मंत्री ने बताया था कि, 'साल 2021 से JEE मेन्स परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाएगी। यह चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे। JEE मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।