J&K के इलाके को पाक-चीन का दिखा रही WHO वेबसाइट
J&K के इलाके को पाक-चीन का दिखा रही WHO वेबसाइटSocial Media

J&K के इलाके को पाक-चीन का दिखा रही WHO वेबसाइट, TMC संसद ने मोदी से कहा गलती सुधारें

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सांतनू सेन ने जब वर्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की वेबसाइट चेक की तो उन्होंने पाया कि जम्मू कश्मीर का हिस्सा चीन और पाकिस्तान में दिखाई पड़ रहा है।
Published on

राज एक्सप्रेस। जम्मू कश्मीर का एक इलाका चीन और पाकिस्तान का दिखाई दे रहा है। दरअसल मामला कुछ यूं है कि, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सांतनू सेन ने जब वर्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की वेबसाइट चेक की तो उन्होंने पाया कि जम्मू कश्मीर का हिस्सा चीन और पाकिस्तान में दिखाई पड़ रहा है। इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को नसीहत दे डाली और कहा कि जल्द ही इस गलती को सुधारें। हालांकि, WHO कुछ अलग-अलग तरह की गलतियां पहले भी कई बार कर चुका है।

सांसद ने विजिट की WHO की वेबसाइट :

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सांतनू सेन WHO की वेबसाइट पर विजिट कर कोरोना महामारी के आंकड़े देख रहे थे, जिसमें जम्मू-कश्मीर का कुछ हिस्सा अलग-अलग रंगों में दिखाया गया। जिसे लेकर सांसद को आपत्ति हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है। जब संसद यह जानकारी देख रहे थे तो उन्होंने पाया कि जो स्थान वह देख रहे थे उसमें अलग-अलग हिस्सों में पाकिस्तान और चीन के आंकड़े भी दिखाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दी जानकारी

तृणमूल कांग्रेस के सांसद को जब इस बात की खबर हुई तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी तक इस बात को पहुंचाने की पहल की, प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि, 'वेबसाइट पर भारत के अभिन्न अंग अरुणाचल प्रदेश को भी गलत तरह से दिखाया गया, सेन ने इस पत्र के जरिए सरकार से ज्यादा चौकन्ना रहने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर कदम उठाने चाहिए।' उन्होंने पत्र में सरकार को इस गलती को सुधारने के लिए विश्व स्वास्थ संगठन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि, 'लोगों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए। आखिर इतनी बड़ी गलती इतने समय तक कैसे दिखाई जा रही है।'

कहलाता है गुलाम कश्मीर :

जानकारी के लिए बता दें कि WHO की वेबसाइट पर जो कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान और चीन का बताया जा रहा है वह गुलाम कश्मीर कहलाता है जिसको पाकिस्तान ने गलत तरीके से अपने पास किया है। गुलाम कश्मीर पर क्लिक करने पर पाकिस्तान में कोरोना के मामलों की जानकारी संगठन की वेबसाइट पर उजागर होती है। इसी तरह से अक्साई चीन पर क्लिक करने पर भी जानकारी निकलकर सामने आती है। गुलाम कश्मीर पर कर्सर ले जाने पर वेबसाइट पर पाकिस्तान के कुल कोरोना के मामले दिखाई देने लगते हैं।

जबसे कोरोना महामारी चालू हुई है विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट पर ग्राफिक के जरिए कोरोना महामारी के सभी अपडेट दिखाए जाते हैं। इस जानकारी को देखते हुए सांसद ने यह जानकारी हासिल की और इस तरह यह विवाद खड़ा हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com