कश्मीर बजट के साथ ही अनुपूरक अनुदान मांगो का विवरण पेश
कश्मीर बजट के साथ ही अनुपूरक अनुदान मांगो का विवरण पेशSocial Media

लोकसभा में जम्मू-कश्मीर बजट के साथ ही अनुपूरक अनुदान मांगों का विवरण पेश

लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया। साथ ही कश्मीर के लिए अतिरिक्त अनुदान की मांग भी प्रस्तुत की।
Published on

दिल्‍ली, भारत। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत आज 14 मार्च से शुरू हो गई है, जो 8 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान आज सोमवार को लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया।

अनुपूरक अनुदान मांगों का विवरण भी किया पेश :

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करने के साथ ही उन्‍होंने लोकसभा में अनुदान के लिए पूरक मांग, अनुदान की मांग और जम्मू और कश्मीर के लिए अतिरिक्त अनुदान की मांग भी प्रस्तुत की। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के संबंध में 2021-22 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों का विवरण भी पेश किया है।

राज्यसभा और लोकसभा 2 बजे तक स्थगित :

तो वहीं, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को भी दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

यह प्रस्ताव भी होंगे पेश :

बता दें कि, आज सोमवार से शुरू हुए संसद के बजट सत्र का दूसरे चरण के दौरान संसद के दोनों सदनों में 19 बैठकें होंगी। साथ ही आम बजट और वित्त विधेयक को पारित करवाना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है, साथ ही सरकार के एजेंडे पर बजटीय प्रस्तावों पर मंजूरी लेना। संसद में यह प्रस्‍ताव पेश होंगे-

  • जैव विविधता संशोधन विधेयक 2021 संबंधी संयुक्त समिति का समय बढ़ाने की मांग से जुड़ा प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

  • दिल्ली विश्वविद्यालय की कोर्ट के लिए दो सदस्यों के निर्वाचन का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

  • गृह कार्य और रेल समेत कई अहम संसदीय समितियों के प्रतिवेदन पेश किए जाएंगे।

  • इसके अलावा अहम विधायक संविधान अनुसूचित जनजाति आदेश संशोधन बिल 2022 पर लोकसभा में विचार किया जाएगा।

  • संविधान अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां आदेश संशोधन बिल 2022 राज्यसभा का कार्यसूची में शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com