श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने शीर्ष कमांडर इश्फाक डार उर्फ अबू अकरम और एक अन्य आतंकवादी माजिद इकबाल के मारे जाने पर सुरक्षा बलों को बधाई दी। लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर इश्फाक डार 2017 से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर के विशेष अभियान समूह, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से रविवार देर रात शोपियां में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
इस दौरान सुरक्षा बल के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। आतंकवादियों को फरार होने से रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बार-बार आत्मसमर्पण के लिए कहे जाने के बावजूद आतंकवादियों ने गोलीबारी जारी रखी और सुरक्षा बलों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। मारे गए आतंकवादियों में से एक अकरम आतंकवाद से संबंधित कई घटनाओं में शामिल था। दूसरा आतंकवादी माजिद इकबाल भी सुरक्षा बलों, पुलिसकर्मियों और नागरिकों पर हमले में शामिल था।
उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल और आठ मैगजीन बरामद की गयी हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने इस साल लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन सहित विभिन्न संगठनों के शीर्ष कमांडरों सहित 80 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।
इस बीच, अफवाहें फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सभी सेलुलर कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है। कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।