अनंतनाग में 2 गैर-कश्मीरी मजदूरों पर की फायरिंग
अनंतनाग में 2 गैर-कश्मीरी मजदूरों पर की फायरिंगSocial Media

जम्मू-कश्मीर: नहीं मान रहे आतंकी, अनंतनाग में 2 गैर-कश्मीरी मजदूरों पर की फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में राख-मोमिन इलाके में आतंकवादियों ने फायरिंग की, जिसके चलते 2 गैर-कश्मीरी मजदूर गोली लगने से घायल हो गए।
Published on

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के इलाकों में आतंकियों द्वारा साजिशों को अंजाम देने का सिलसिला लगातार जारी रहता है। अब आज कश्मीर के अनंतनाग जिले से आतंकवादियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है।

2 गैर-कश्मीरी मजदूर हुए घायल  :

बताया जा रहा है कि, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में राख-मोमिन इलाके में आतंकवादियों ने फायरिंग की, जिसके चलते 2 गैर-कश्मीरी मजदूरों को गोली लगने से वे घायल हो गए। हालांकि घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बारे में कश्मीर क्षेत्र पुलिस के ट्वीट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, ''यह घटना अनंतनाग के राख-मोमिन इलाके में हुई। हमलावरों की तलाश के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है।''

उत्तर प्रदेश के रहने वाले है ये मजदूर :

तो वहीं, घायल मजदूरों की पहचान प्रसाद और गोविंद के तौर पर हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताएं जा रहे हैं। दोनों मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग शिफ्ट कर दिया गया है।

हमलों में 10 बाहरी मजदूरों और 4 कश्मीरी पंडितों की मौत :

बता दें कि, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के इलाकों में आतंकियों द्वारा साजिशों को अंजाम देने का सिलसिला लगातार जारी रहता है। हालांकि, आतंकवादी अपनी साजिशों पर नाकामी ही हासिल करते है, इसके बावजूद भी वे मान नहीं रहे है और घाटी पर अशांति का माहौल बना रखा है, इससे पहले 18 अक्टूबर को भी आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों को निशाना बना कर शोपियां जिले में स्थित उनके टिन-शेड शेल्टर पर हैंड ग्रेनेड फेंका था और इस दौरान दोनों की मौत हो गई। यह दोनों भी यूपी के रहने वाले थे, उनकी पहचान मनीष कुमार और राम सागर के तौर पर हुई थी। इसके साथ ही अगर आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो बीते एक साल में आतंकवादियों के हमलों में 10 बाहरी मजदूरों और 4 कश्मीरी पंडितों की मौत हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com