जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने की महिला शिक्षिका की हत्या
जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों में आतंकवादी कुछ ना कुछ साजिशों को अंजाम देकर घाटी का माहौल खराब करने की फिराक में रहते हैं, जिसके चलते इलाकों में अशांति का माहौल बन जाता है। इस बीच आज मंगलवार को कुलगाम से आतंकियों द्वारा एक महिला शिक्षिका की हत्या की खबर सामने आई है।
महिला शिक्षिका पर आतंकियों ने की फायरिंग :
बताया जा रहा है कि, सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से बौखलाए आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम में गोपालपोरा इलाके में स्थित एक हाई स्कूल की महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला शिक्षिका का नाम रजनी पत्नी राजकुमार है, जो सांबा की रहने वाली थी। आतंकी की इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, महिला को अस्पताल ले जाया गया,जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुरक्षा बलों ने इलाके में की घेराबंदी :
तो वहीं, आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है एवं तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया :
इस बारे में कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''कुलगाम के हाई स्कूल गोपालपोरा इलाके में एक महिला शिक्षिका पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में उसे काफी गोलियां लगी हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।''
नहीं थम रहा आतंकियों की कायराना हरकत का सिलसिला :
बता दें कि, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा इस तरह की कायराना हरकत की जा चुकी है। आंतकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। इससे पहले आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट एवं स्थानीय टीवी एक्ट्रेस अमरीना की गोली मारने की घटना को अंजाम देकर उनकी हत्या कर दी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।