उरी सेक्टर में भारतीय सेना ने आंतकियों की घुसपैठ की नाकाम
उरी सेक्टर में भारतीय सेना ने आंतकियों की घुसपैठ की नाकामSocial Media

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना ने आंतकियों की घुसपैठ की नाकाम

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों द्वारा घुसपैठ का प्रयास किया गया। इस दौरान भारतीय सेना की तरफ से सतर्क जवानों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया।
Published on

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों द्वारा कुछ न कुछ साजिशों के कारण अशांति का माहाैल बना रहता है और आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिशें आए दिन होती रहती हैं, लेकिन भारतीय सेना पहले चौंकनी होकर उनकी साजिशें विफल कर देती है। इसी बीच अब ताजा मामला जम्मू कश्मीर के उरी सेक्‍टर से सामने आया है।

आतंकवादी उरी सेक्टर में कर रहे घुसपैठ की कोशिश :

दरअसल, अब जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों द्वारा घुसपैठ का प्रयास किया गया। इस दौरान भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को दिखाते हुए इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें नजर आ रहा है की आतंकवादी उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया :

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि, ''पाकिस्तानी आतंकवादी 25 अगस्त को उरी सेक्टर से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस गैजेट्स द्वारा आतंकवादियों का पता लगाया गया था। सेना के सतर्क जवानों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया। खबर है आतंकी कमलकोट इलाके में मदियां नानक पोस्ट के पास भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे।''

सेना के जवानों ने सतर्क रहकर आतंकियों को मार गिराया :

इतना ही नहीं आगे अधिकारियों की ओर से यह जानकारी भी दी गई है कि, ''मौके पर मौजूद भारतीय सेना के जवानों ने सतर्क रहकर आतंकियों को मार गिराया है।''

आतंकवादी घनी झाड़ियों, पत्तों, बारिश और बादलों की मदद से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जांच के दौरान तीन आतंकियों के शव, दो एके राइफल्स, एक चाइनीज एम-16 बरामद की है। LoC पर भारतीय हिस्सों में अग्रिम मोर्चों पर 25 अगस्त को सुबह करीब 8.45 बजे आतंकियों से संपर्क हो गया था, जिसके चलते जमकर गोलीबारी हुई। इसमें आतंकी मारे गए थे।

जनसंपर्क अधिकारी कर्नल एमरोन मुसावी

बता दें कि, इससे पहले बीते मंगलवार को पलनवाला इलाके में भी आंतकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, तो सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com