जम्मू कश्मीर: स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकियों की नापाक हरकत, कुलगाम में किया ग्रेनेड हमला
हाइलाइट्स :
स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकियों की नापाक हरकत
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों का ग्रेनेड हमला
आतंकियों के हमले में एक पुलिसकर्मी के शहीद
जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आतंकवादी कुछ ना कुछ नापाक हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। एक तरफ देश में 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां चल रही है, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है,इसके बावजूद भी आतंकवादी हमले जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। अब जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है।
ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद :
बताया जा रहा कि, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कैमोह में ग्रेनेड हमला शनिवार को हुआ, आतंकियों के इस हमले में एक पुलिसकर्मी के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पुंछ के मेंढर निवासी पुलिसकर्मी ताहिर खान घायल हुए। कश्मीर पुलिस ने बताया कि, ''उन्हें इलाज के लिए अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।''
इस दौरान कश्मीर पुलिस जोन के आधिकारिक हैंडल से जारी हुए ट्वीट में लिखा, “कल रात काइमोह (कुलगाम) में ग्रेनेड हमले की सूचना मिली थी। इस आतंकवादी घटना में पुंछ के एक पुलिसकर्मी ताहिर खान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जीएमसी अस्पताल (अनंतनाग) में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए।''
बता दें कि, इससे पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के शिविर पर आतंकवादियों ने हमले की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान दो आतंकवादियों किए गए हमले में चार सैनिक शहीद हो गए थे। हालांकि, जवानों ने दोनों आतंकवादियों को भी ढेर किया था और दोनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से संबंध रखते थे। इस बीच पुलिस का यह कहना भी है कि, ''इस हमले ने तीन साल से अधिक समय के बाद जम्मू-कश्मीर में 'फिदायीनों' की वापसी की तरफ इशारा किया है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।