श्रीनगर के SKIMS अस्पताल में आतंकियों की नापाक हरकत
श्रीनगर के SKIMS अस्पताल में आतंकियों की नापाक हरकतSocial Media

श्रीनगर के SKIMS अस्पताल में आतंकियों की नापाक हरकत-सुरक्षाबलों पर की फायरिंग

जम्‍मू कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर के बेमिना में SKIMS मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की।
Published on

हाइलाइट्स :

  • श्रीनगर के बेमिना में SKIMS मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आतंकी घटना

  • SKIMS मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग

  • आतंकवादियों की तलाश के लिए चलाया गया सर्च अभियान

  • SKIMS अस्पताल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़

श्रीनगर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों की कुछ न कुछ हरकतों के कारण लगातार ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब उन्‍होंने कुछ नई योजना बनाकर जम्‍मू कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर के बेमिना में SKIMS मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षाबलों पर फायरिंग की।

आतंकवादियों की तलाश के लिए चलाया गया सर्च अभियान :

बताया जा रहा है कि, श्रीनगर के बेमिना में एसकेआईएमएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की इस हरकत के कारण वहां पर आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू किया गया, लेकिन आतंकवादी फायरिंग करने के बाद भागने में कामयाब हो गई है। हालांकि, आतंकवादियों द्वारा की गई इस फायरिंग की घटना में अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ :

तो वहीं, श्रीनगर पुलिस की ओर से यह जानकारी सामने आ रही है कि, ''बेमिना के एसकेआईएमएस अस्पताल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई। आतंकवादी नागरिक उपस्थिति का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब रहे।''

बता दें कि, जम्‍मू कश्‍मीर के किसी न किसी जिले में आतंकी कुछ न कुछ साजिश रचकर घटना को अंजाम देते रहते हैं, जिसके चलते कभी-कभी तो सुरक्षा बलों की साजिशों पर पानी फिर जाता है और आतंकियों के खिलाफ पहले ही तलाशी अभियान चला दिया जाता है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के भट्टा दुरियन के घने जंगलों में मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी और एक आर्मी जवान जख्मी हो गए हैं, जबकि पाकिस्तानी आतंकी जिया मुस्तफा मारा गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com