जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों की फायरिंग
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों की फायरिंगSocial Media

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों की फायरिंग, एक पुलिसकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर से खबर आई है कि, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की।
Published on

अनंतनाग, भारत। जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा में शुक्रवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। घायल की पहचान गुलाम कादिर के रूप में हुई है, जो SPO के पद पर तैनात है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें, घायल पुलिसकर्मी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सुरक्षाबलों के द्वारा इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया:

इस मामले कि, जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों ने पुलिस/CRPF की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की, घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हुआ जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

बांदीपोरा में प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या:

बताते चलें कि, इससे पहले बांदीपोरा (Bandipora) जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "मध्यरात्रि के दौरान, आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा संबल में बिहार के मधेपुरा में बेसाढ़ के निवासी प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज, पुत्र मोहम्मद जलील पर गोली चलाई और उसे घायल कर दिया।" पुलिस ने बताया कि, अमरेज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।"

नितेश कुमार ने जताया दुख:

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नितेश कुमार ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों द्वारा बिहार के अमरेज की गोली मारकर हत्या की घटना दुःखद है। मृतक के निकटतम आश्रित को 2 लाख रू० दिए जाएंगे। दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को मृतक के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पहुंचाने हेतु समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com