जम्मू कश्मीर: राजौरी के नौशेरा सेक्टर में आंतकियों की घुसपैठ नाकाम
जम्मू कश्मीर: राजौरी के नौशेरा सेक्टर में आंतकियों की घुसपैठ नाकामSocial Media

जम्मू कश्मीर: राजौरी के नौशेरा सेक्टर में आंतकियों की घुसपैठ नाकाम

जम्मू कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास अलर्ट भारतीय सेना के जवानों ने दरमियानी रात के समय घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया।
Published on

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों द्वारा कुछ न कुछ साजिशों के कारण अशांति का माहाैल बना रहता है और आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिशें आए दिन होती हैं, लेकिन भारतीय सेना उनकी इस घुसपैठ से पहले ही चौकन्नी हो जाती है, जिससे उनकी साजिशें विफल हो जाती है। इसी बीच अब ताजा मामला जम्मू कश्मीर के राजौर इलाके से सामने आया है।

राजौरी के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम :

दरअसल, जम्मू कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास 22-23 अगस्त की दरमियानी रात के समय आतंकी द्वारा घुसपैठ का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान अलर्ट भारतीय सेना के जवानों ने उनकी कोशिश को नाकाम किया और इन आतंकियों के मोमेंट देखने के बाद उन पर फायरिंग की, सेना की इस फायरिंग में दोनों घुसपैठियों को मार गिराया गया है। तो वहीं, इलाके में इस वक्त सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

इस बारे में रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने सीमा पार से अंधेरे की आड़ में नौशेरा के लाम के पुखरनी गांव में घुसने की कोशिश की। सोमवार रात करीब 10 बजे एक आतंकवादी ने बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया। आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे सेना के जवानों ने इलाके को घेर लिया और मंगलवार सुबह तलाश अभियान शुरू किया।

बता दें कि, नौशेरा सेक्टर में आंतकियों ने घुसपैठ की कोशिश ऐसे समय की गई, जब सेना द्वारा लश्कर-ए-तैयबा के एक गाइड को रविवार को घायल हालत में गिरफ्तार किया। यह वह व्यक्ति है, जो पाकिस्तानी सेना की खुफिया इकाई के लिए काम करता था। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के सब्जकोट गांव के निवासी तबारक हुसैन (32) को नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया था, उसे छह वर्ष में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com