हाइलाइट्स
आतंकियों ने LoC पर की घुसपैठ करने की कोशिश।
सुरक्षाबल के जवानों ने एक आतंकी को किया ढेर।
सेना के जवानों द्वारा का सर्च अभियान जारी।
Terrorist Encounter : श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। जानकारी के अनुसार, सेना के सतर्क जवानों ने जिले के उरी इलाके में सबुरा नाला रुस्तम में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं। जिसके बाद फायरिंग शुरु कर दी। इस दौरान एक आतंकी (Terrorist Encounter) ढेर हो गया। बताया जा रहा है कि, फिलहाल अभी गोलीबारी जारी है।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने जंगल के अंदर तीन संदिग्ध देखे जाने के बाद तुरंत इसकी जानकारी पास में तैनात सेना के जवानों को दी। सेना ने इस सूचना को पुलिस और सीआरपीएफ से साझा किया और संयुक्त रूप से जंगली क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरु कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर सेना व पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी देते हुए सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि, शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को ढेर (Terrorist Encounter) कर दिया है। राजौरी जिले में दो अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों को देखने की सूचना पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया है। फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली, पर तलाशी अभी जारी है। थन्ना मंडी तहसील में पड़ने वाले डोरी माल के जंगल में वीरवार को दोपहर बाद तीन बजे के करीब सुरक्षाबलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया।
गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों से LoC इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही को लेकर पुलिस और सेना के जवानों को गुप्त सूचना मिली है। जिसको लेकर सेना के जवान सतर्कता से लगातार सर्च अभियान चला रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले में एक आतंकी ठिकाने का पता लगाया है। जहां से कुछ कपड़े और खाने का सामान बरामद हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।