दो लाख श्रद्धालु कर चुके बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन
दो लाख श्रद्धालु कर चुके बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शनSocial Media

अब तक दो लाख श्रद्धालु कर चुके बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन

जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा में स्वनिर्मित शिवलिंग के अब तक कम से कम दो लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, जबकि 10,000 से अधिक यात्रियों का एक नया जत्था गुफा की ओर बढ़ रहा हैं।
Published on

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा में स्वनिर्मित शिवलिंग के अब तक कम से कम दो लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, जबकि पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से 10,000 से अधिक यात्रियों का एक नया जत्था गुफा की ओर बढ़ रहा हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 30 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक कम से कम दो लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में स्वनिर्मित शिवलिंग के दर्शन कर लिये हैं, जिसमें से 4000 तीर्थयात्रियों ने आज सुबह 11 बजे यहां पर पूजा-अर्चना की।

आज मौसम साफ होने की वजह से यात्रियों के एक नए जत्थे को दक्षिण कश्मीर में पहलगाम में पारंपरिक नुनवान आधार शिविर से और सबसे छोटे मार्ग बालटाल से दुमैल होते हुए आगे बढ़ने की अनुमति दी गई है।

सोमवार सुबह 1,425 महिलाओं, 32 साधुओं और 25 बच्चों सहित 5,550 तीर्थयात्री का जत्था बालटाल से दुमैल होते हुए बाबा बफार्नी की पवित्र गुफा ओर रवाना हो गया है। इनके अलावा, आज सुबह 11 बजे के करीब 510 तीर्थयात्रियों के एक समूह को भी बालटाल आधार शिविर से अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से जाया गया।

पहलगाम में पारंपरिक नुनवान आधार शिविर के अलावा दक्षिण कश्मीर में चंदनवाडी और पंजतरणी के पड़ाव पर आज 5,000 से अधिक यात्रियों के जत्थे को भी आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, पहलगाम के रास्ते चंदनवारी, जोजिबल, एमजी टॉप, शेषनाग, पोशपत्री, पंचतरणी, संगम और पवित्र गुफा में दोपहर के आसपास बारिश हो सकती है। इसी तरह से बालटाल के रास्ते दुमैल, ब्रारीमार्ग में भी दोपहर के करीब बारिश हो सकती है।

इस बीच, एक 67 वर्षीय तीर्थयात्री को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी आज बालटाल बेस अस्पताल में हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वह मुंबई के रहने वाले थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com