PM Narendra Modi की J&K में जनसभा: कांग्रेस को धारा 370 वापस लाने की चुनौती दी

PM Narendra Modi ने J&K में कहा दशकों बाद ये पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल, सीमा पार से गोलीबारी, ये चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं।
PM Narendra Modi की J&K में जनसभा: कांग्रेस को धारा 370 वापस लाने की चुनौती दी
PM Narendra Modi की J&K में जनसभा: कांग्रेस को धारा 370 वापस लाने की चुनौती दीRaj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

पीएम ने कहा- मोदी ने आपके आशिर्दा

विपक्ष फिर से कश्मीर को पुराने दिनों की ओर ले जाना चाहता।

उधमपुर, जम्मू कश्मीर। PM Narendra Modi ने आज जम्मू कश्मीर (J&K) के उधमपुर में चुनावी रैली की। इस दौरान पीएम ने कहा- दशकों बाद ये पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल, सीमा पार से गोलीबारी, ये चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं। उधमपुर से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) भारतीय जनता पार्टी के चुनावी उम्मीदवार है। अपनी जनसभा में धारा 370 और कश्मीर में विकास जैसे मुद्दों पर पीएम ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों को घेरा। साथ ही अगले 5 वर्षों में क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की गारंटी दी।

विपक्ष कश्मीर को पुराने दिनों में ले जाना चाहता

रैली में उधमपुर की जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा- मोदी विकसित भारत के लिए, विकसित जम्मू कश्मीर की गारंटी दे रहा है। लेकिन कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और बाकी सारे दल, जम्मू कश्मीर को फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहते हैं। इसके अलावा पीएम ने इन दलों पर परिवारवाद के चलते J&K का बहुत नुकसान करने के आरोप भी लगाए।

जम्मू कश्मीर से नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाने का जिक्र किया और विपक्षियों को इसे वापस लाने की चुनौती दी। पीएम ने जनता से कहा- आपके आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी। उस मलबे को भी जमीन में गाड़ दिया। मैं चुनौती देता हूं, हिंदुस्तान की कोई पॉलिटिकल पार्टी निकल कर आ जाए, विशेषकर मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं, वह घोषणा करें कि वह 370 को वापस लाएंगे, ये देश उनका मुंह तक देखने को तैयार नहीं होगा।

राजस्थान में होगी दूसरी जनसभा और रोड शो

जम्मू कश्मीर में जनसभा को संबोधित करने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला कार्यक्रम राजस्थान में है। यहां पीएम दोपहर बाद 02:15 बजे बाड़मेर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे दौसा में रोड शो भी करेंगे। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com