PM Modi in Kashmir : धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में पीएम मोदी की पहली यात्रा

PM Modi in Kashmir : प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये का कार्यक्रम राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में पीएम मोदी की पहली यात्रा
धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में पीएम मोदी की पहली यात्राRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे बख्शी स्टेडियम।

  • 1400 करोड़ रुपये से अधिक की पर्यटन परियोजनाओं का शुभारंभ।

PM Modi in Kashmir : जम्मू कश्मीर। पीएम मोदी गुरुवार को श्रीनगर के दौरे पर रहेंगे। यहां वे 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये का कार्यक्रम राष्ट्र को समर्पित करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री बख्शी स्टेडियम पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर में 'हज़रतबल तीर्थस्थल के एकीकृत विकास' की परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम - 'समग्र कृषि विकास कार्यक्रम' को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह राष्ट्र को समर्पित करेंगे और स्वदेश दर्शन और प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन ड्राइव) योजना के तहत 1400 करोड़ रुपये से अधिक की पर्यटन क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिसमें 'हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास' परियोजना भी शामिल है।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के लगभग 1000 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे, जिनमें महिला उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाएं, लखपति दीदियां, किसान, उद्यमी आदि शामिल हैं।

हजरतबल तीर्थस्थल एकीकृत विकास परियोजना :

हजरतबल तीर्थ पर आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और सुविधाएं बनाने और उनके समग्र आध्यात्मिक अनुभव को बढ़ाने के प्रयास में, 'हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास' परियोजना क्रियान्वित की गई है।

परियोजना के प्रमुख घटक :

  • हजरतबल तीर्थ परिसर की रोशनी

  • तीर्थस्थल के चारों ओर घाटों और देवरी पथों का सुधार

  • सूफी व्याख्या केंद्र का निर्माण

  • पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण

  • साइनेज की स्थापना

  • बहुस्तरीय कार पार्किंग

  • सार्वजनिक सुविधा ब्लॉक

  • तीर्थस्थल के प्रवेश द्वार का निर्माण

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री चुनौती आधारित गंतव्य विकास (CBDD) योजना के तहत चयनित 42 पर्यटन स्थलों की घोषणा करेंगे। केंद्रीय बजट 2023-24 के दौरान घोषित की गई अभिनव योजना का उद्देश्य पर्यटन स्थलों के विकास को उत्प्रेरित करके शुरू से अंत तक पर्यटक अनुभव प्रदान करना है, साथ ही स्थिरता को बढ़ावा देना और पर्यटन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मकता लाना है। 42 गंतव्यों की पहचान चार श्रेणियों में की गई है (संस्कृति और विरासत गंतव्य में 16, आध्यात्मिक स्थलों में 11, इकोटूरिज्म और अमृत धरोहर में 10 और वाइब्रेंट विलेज में 5)।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com