PM Modi in Kashmir : जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक और ऊंचा सिर विकास की निशानी - PM मोदी

PM Modi in Developed India, Developed JK Programme : PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 6400 करोड़ रुपये का कार्यक्रम राष्ट्र को समर्पित किये है।
PM Modi in Developed India, Developed JK Programme
PM Modi in Developed India, Developed JK ProgrammeRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • PM मोदी ने विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर कार्यक्रम को किया सम्बोधित।

  • PM ने 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का किया इनॉगरेशन।

  • कहा - ये वो नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका इंतजार हमें कई दशकों से था।

PM Modi in Developed India, Developed JK Programme : जम्मू- कश्मीर। पृथ्वी पर इस स्वर्ग में आने की भावना शब्दों से परे है। जम्मू-कश्मीर सिर्फ एक क्षेत्र नहीं है, यह जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है, और ऊंचा सिर विकास की निशानी है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को जम्मू कश्मीर में सार्वजनिक रैली को सम्बोधित करते हुए कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 'विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर' कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया। 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी दिए। इसके बाद युवा उद्यमियों से उनकी कामयाबी के किस्से और समस्याएं सुनीं।

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, एक दौर था जब देश के अन्य हिस्सों में लागू होने वाला कानून जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं हो पाता था। एक युग था जब गरीबों के कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थीं, लेकिन जम्मू-कश्मीर के हमारे भाई-बहन उनके लाभ से वंचित थे और अब देखिए, समय कैसे बदल गया है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ये वो नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। यह वो जम्मू-कश्मीर है जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। इसकी आंखों में भविष्य की चमक है। चुनौतियों को पार करने का हौसला है। जम्मू-कश्मीर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का भुक्तभोगी रहा है। यहां J&K बैंक में अपने नाते-रिश्तेदारों और भाई-भतीजों को भरकर इन परिवारवादियों ने बैंक की कमर तोड़ दी थी। हमने बैंक को एक हजार करोड़ की मदद देना तय किया। जो डूबने वाली बैंक थी, आज उसका मुनाफा 1700 करोड़ रुपए तक पहुंच रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com